
साइन बोर्ड पर चाय के दाम इस अंदाज में लिखे हैं कि लोगों के कदम ठिठक जाते हैं। ये इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिये जरा कालू के इस अनोखे अंदाज को।
इनके यहां
- प्यार में धोखा चाय की कीमत 5 रुपए,
- प्रेमी जोड़ो की स्पेशल चाय की कीमत 15 रुपए,
- नए प्रेमियों की चाय की कीमत 10 रुपए,
- मनचाहा प्यार पाने वालों की चाय की कीमत 49 रुपए,
- अकेलापन चाय की कीमत 20 रुपए,
- पत्नी से प्रताड़ित लोगों के लिए चाय फ्री,
- पति-पत्नी के साथ इस चाय की दुकान पर डेमो वाली चाय फ्री है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें