शिवपुरी। नगर में मिलावट खोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं उस पर भी इनकी लगाम कसने के लिए खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग के अधिकारी ही इन्हीं को शह दिए हुए हैं। आज नगर के सर्वोदय नगर में शिक्षक बद्री प्रसाद शर्मा के यहां इसी तरह का मामला देखने को मिला है। जब यहां एक शादी समारोह के लिए 2 कुंटल दूध इस परिवार ने लिया तो दूध गर्म करते ही ही वह प्लास्टिक में तब्दील होने लगा। यह देख परिवार के लोग सकते में आ गए और उन्होंने सर्वोदय नगर में स्थित जैन दूध डेयरी के संचालक को सूचना दी जिस पर डेयरी संचालक ने प्लास्टिक की बात से इनकार किया और यह कहा कि वह दूधियों से दूध लेता है और जैसा दूध आया था उसने वैसा ही सप्लाई कर दिया। बाद में इस बात की शिकायत जब गुण सागर शर्मा ने कलेक्टर अक्षय सिंह से की तो कलेक्टर के आदेश पर दोपहर को जिला खाद्य एवं अपमिश्रण अधिकारी आशुतोष मिश्रा को मौके पर भेजा गया लेकिन हद तो तब हो गई जब मिश्रा ने सैंपल लेने की वजाय उल्टे शर्मा पर ही रोब गालिब करना शुरू कर दिया, कहने लगे कि आप लिखित में शिकायत कीजिए जबकि शर्मा ने इस बात को लेकर पहले डेयरी संचालक से ऐतराज जताया था और बाद में कलेक्टर को फोन लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद लिखित शिकायत का कोई औचित्य समझ में नहीं आ रहा था। हालांकि सैंपल लेने के दौरान कार्रवाई करते समय बयान दर्ज हो जाते लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सरकारी अधिकारी डेयरी संचालकों को सेट किए हुए हैं और उन्हीं की मिलीभगत से लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर दूध से प्लास्टिक बनने के लक्षण नजर आए तो यह तय है कि दूध में किसी तरह की मिलावट की गई थी जो लोगों की सेहत से सीधा सीधा खिलवाड़ है। पूरे मामले की जांच कराने की मांग लोगों ने कलेक्टर अक्षय सिंह से की है उनका कहना है कि नगर ही नहीं बल्कि जिले की डेयरी पर आकस्मिक छापामारी की जाए जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले बेनकाब हो सके। बता दें कि उक्त डेयरी से सर्वोदय नगर ही नहीं आसपास के लोग भी दूध आदि लेते हैं।

Doodh Dari Ke sath doodh walo per bhi action hona chahiyay
जवाब देंहटाएं