शिवपुरी। देहात पुलिस को महिला सरस्वती उपाध्याय ने एक ज्ञापन देकर मकान में हिस्सा दिलवाने, देवर की धमकी से निजात दिलाकर जान माल की रक्षा किये जाने की मांग की है। सरस्वती पत्नी कपिल उपाध्यय ने ज्ञापन में लिखा है कि वह पुरानी शिवपुरी मंडी के पीछे किराये के मकान में रहती है। उसके पति का पैतृक मकान छावनी राठौर मोहल्ले में है। यहां उसका देवर किराना दुकान संचालित करके जमा हुआ है। जब भी वह देवता पूजन को जाती है तो देवर धमकी देता है। कहता है वह सट्टे का कारोबार करता है उसकी ऊपर तक पहुंच है। जबकि मकान में उनका भी हिस्सा है। पुलिस से हिस्सा दिलवाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें