शिवपुरी। सड़क पर चलता एक ऑटो पलटा तो चालक ने उतरकर कुछ लोगों की मदद से उसे उठाया लेकिन वह तब हैरान रह गया जब ऑटो सीधा होते ही तेजी से चल पड़ा। किसी शराबी की तरह लहराता यह ऑटो भीड़ भरे बाजार में दौड़ा तो लोग समझ ही नहीं पाए कि यह बिना चालक के ही दौड़ा चला जा रहा है। जब वह एक जगह अपने आप रुका ओर लोगों को पता लगा कि बिन चालक यह ऑटो दौड़ रहा था तो सब हैरान रह गए। घटना गुरुद्वारा रोड की है और लोग वीडियो देखकर दांतो तले उंगलियां दवाएं जा रहे हैं। गनीमत रही कि ऑटो की चपेट में कोई नहीं आया वरना चोटिल हो सकता था। देखिये किस तरह भाग निकला सड़क पर ऑटो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें