शिवपुरी। प्रिय बंधु, अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आर्य समाज की वरिष्ठ मातृ शक्ति, दीपक, मनीष एवं हनी हरियाणी जी ( चावल वाले ) की माताजी श्रीमती रेखा हरियानी जी का देहावसान आज प्रातः हो गया है। माता जी अत्यंत सरल , मृदुभाषी, धार्मिक एवं गौ भक्त थी। ममता एवं स्नेह की प्रतिमूर्ति थी ।
आर्य समाज शिवपुरी परिवार उनके ममत्व और सरलता को सदा स्मरण रखेगा।
उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 10 बजे उनके निवास न्यू द्वारिका पुरी ,भारतीय विद्यालय के सामने शिवपुरी से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें