Responsive Ad Slot

Latest

latest

नगर के 12 वार्ड डेंगू के हाई रिस्क जॉन में, आज मिले 2 मरीज, नपा की गन्दगी, जलभराव से बढ़ा खतरा

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के 12 वार्ड डेंगू के हाई रिस्क जॉन में आ गए हैं। जिला प्रशासन की टीम यहां सघन दवा छिडक़ाब से लेकर लार्वा विनिस्टिकरण में जुट गई है। इधर 17 अक्टूबर को डेंगू के 2 नए मरीज सामने आये हैं जिनमे एक नगर तो दूसरा अमोल में मिला है। नगर में डेंगू को आमंत्रण नपा की गन्दगी ओर खाली जगहों पर जलभराव से मिला है। साथ ही गन्दगी के बीच सुअरों के झुंड लोगों को बीमार कर रहे हैं। नपा ने सुअर पकड़ने चौराहे पर पोस्टर लग्गकर इतिश्री कर ली इधर सुअर पालक बेखोफ सुअर कॉलोनियों में छोड़े हुए हैं। जहां तक डेंगू के दंश की बात है नगर के 8, 10, 11, 13, 16, 21, 25, 26, 29, 32, 38 व अन्य वार्ड हाई रिस्क जॉन में हैं। जनवरी से 17 अक्टूबर तक 47 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इधर लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं। कूलर, मटके, टायर आदि में पानी भरे रखने से लार्वा पनप रहा है। आज 475 घरों में से 69 घर मे लार्वा मिला। 
ऐसे करें बचाव
घरों में या आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। याद रखें अगर कहीं भी पानी खुले में भर गया है या जमा है तो लार्वा से 10 दिन में धमाकेदार डेंगू मच्छर बनकर तैयार हो जाता है। इसलिये खुद की सुरक्षा खुद के हाथ। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129