शिवपुरी। जिले के जागरूक लोगों से अनुरोध है कि वे हर व्यक्ति को वेक्सीन के दोनों डोज लगवाये। यदि घर में किसी ने वेक्सीन नहीं लगवाई तो उन्हें आज ही लगवाये और परिचित, पड़ोसी को नहीं लगी तो उनको भी वेक्सीन लरूर लगवाये। ऐसा इसलिये करना जरूरी है कि बड़ों से बच्चों को कोरोना का खतरा है। जिन लोगों ने वेक्सीन नहीं लगवाई अगर उन्हें कोरोना हुआ तो बच्चों को कोरोना हो सकता है और जो भी अपने बच्चों से प्यार करता है वह खुद, पड़ोसी, घर, बाहर के लोगों को समझाकर या डर दिखाकर जैसे भी हो वेक्सीन अवश्य लगवाये। बच्चों के जीवन से खिलबाड़ न करें। केरल, महरास्त्र में कोरोना मौजूद है और बीते रोज महारास्त्र से एक ट्रक चालक सलमान पॉजिटिव होकर आया था। साफ है कि कोरोना कहीं नहीं गया वह वेक्सीन से काबू में है लेकिन जो लोग वेक्सीन नहीं लगवा रहे उनको जल्द वेक्सीन लगवानी चाहिये।
कलेक्टर ने कहा जरूर लगवाये दोनो डोज
इधर कलेक्टर अक्षय सिंह हमारी जान बचाने फिक्रमंद हैं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुद की चिंता न सही लेकिन बच्चों की जान सुरक्षित रखने के लिये वेक्सीन जरूर लगवाये। जो लोग समझाने के बाद भी नहीं मान रहे उन्हें आवश्यक वस्तएं मिलना बंद हो सकती हैं जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ेगा। इसलिए हर हालत में वेक्सीन जरूर लगवाये।
सुरक्षा जरूरी करें बहिष्कार
बच्चो के जीवन के लिये जरूरी है कि जिन लोगों ने वेक्सीन नहीं लगवाई उनको बच्चों से दूर रखें। पड़ोसी है तो घर मे न आने दें। सामाजिक बहिष्कार करने की आदत डालें।दरअसल जिंदगी का सवाल है और इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें