शिवपुरी। नगर में डेंगू की दस्तक के बीच जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर लोगो के लिये खतरा बन गए हैं। नगर की बड़ी और बीचों बीच बसी कृष्णपुरम कॉलोनी में भीषण गन्दगी व्याप्त है। गन्दगी के बीच सुअरों की धमाचौकड़ी से लोग परेशान हैं। आर्य वीर ने बताया कि उनके इलाके में गन्दगी को लेकर कई बार नपा से कहा पर कोई सुनवाई नहीं होती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें