शिवपुरी। श्योपुर शिवपुरी स्टेट हाइवे पर एक बार फिर कूनो रौद्र रूप में आ गई है। बारिश होने के चलते कूनो में उफान आ गया है और वह पुल से छलांग लगाने के करीब जा पहुंची है। इस दफा कुनो के तेवर कई बार नखरे दिखाते नजर आए हैं। हालांकि आज कूनो में उफान आश्चर्य वाला है क्योंकि दिवाली करीब है और बारिश का जहां तक सवाल है जून से सितंबर तक ही होती है लेकिन कूनो एरिया में ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर से लेकर ग्वालियर और शिवपुरी जिले में भी बीती शाम मौसम ने करवट बदल ली थी और तेज ठंडी हवा के साथ बारिश हो रही थी। नतीजे में सुबह वातावरण में ठंडक का एहसास है। खैर आप कूनो की मदमस्त तरुणाई का आनंद लीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें