शिवपुरी। पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर 16 अक्तूबर सोमवार को जिले के पेंशनर्स कलेक्टर को शासन के नाम ज्ञापन देंगे। जिला पेंशनर एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया की दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को संपन्न बैठक में पूरे जोश के साथ ज्ञापन देने के उद्देश्य से अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्स को आमंत्रित करने की अपील करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में आप सभी ग्रुप मेंबर से अनुरोध है कि यदि आप अपनी मांगों को शासन से मंनवाना चाहते हैं तो अति आवश्यक रूप से अपने से जुड़े पेंशनर्स से मोबाइल से चर्चा कर व्हाट्सएप पर संदेश भेज कर एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को सायं काल 3 बजे कलक्टरेट शिवपुरी पर पहुंचने हेतु कहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें