
धमाका अलर्ट: विष्णु मंदिर के नाले में ही नहीं वार्ड तीन के नाले में भी मगरमच्छों की फौज, हादसे का डर
शिवपुरी। हमने कई बार नगर के विष्णु मंदिर के पास नाले में कई मगरमच्छ मोजूद होने की जानकारी दी फोटो, वीडियो चलाए लेकिन निरंकुश वन विभाग की तंद्रा आज तक नहीं टूटी। अब नगर के वार्ड दो, तीन की सीमा से गुजरे एमिनेंट स्कूल के पास नाले में मगरमच्छों की फ़ौज देखी जा रही हैं। दिन में आपस में लड़ते दिखाई देने वाले इन मगरमच्छों से लोग दहशत में हैं। उन्होंने धमाका को फोटो उपलब्ध कराते हुए वन विभाग की टीम से इनको पकड़कर मड़ीखेड़ा में छोड़ने की मांग की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें