
धमाका बड़ी खबर: ट्रैफिक पुलिस निकली नपा की टीम लेकर, बैंकों के बाहर रखे वाहन किए जब्त, दिए नोटिस, माधव चौक पर ठोके 50 चालान, वसूला 22 हजार जुर्माना, हाथठेले वालों को दी समझाइश
शिवपुरी। यातायात पुलिस शिवपुरी ने मंगलवार को बैंको के बाहर आम-रोड पर खड़े वाहनों के विरुद्ध नगर पालिका के सहयोग से चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया। साथ ही आमरोड से अतिक्रमण हटाया। ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया की एसपी अमन सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 10/06/24 को शहर शिवपुरी के मुख्यक्षेत्र में स्थित माधव चौक एवं थीम रोड पर यातायात पुलिस द्वारा नगर पालिका शिवपुरी की टीम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान झाँसी तिराहा के पास स्थित HDFC बैंक एवं IDFC बैंक के वाहर बैंक में आने वाले आगंतुको द्वारा अपने वाहन आम रास्ते पर अव्यवस्थित तरीके से नो पार्किंग जोन मे आमरोड पर खड़े किये जा रहे थे जिसके कारण रास्ते पर आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है इस संबंध में थाना यातायात पर लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके पालन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों को बैंक पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करने एवं पार्किंग हेतु गार्ड रखने हेतु सूचना पत्र देकर सूचित किया गया था लेकिन शाखा प्रबंधको द्वारा पार्किंग व्यवस्था व पार्किंग हेतु गार्ड न रखने के कारण आज दिनाँक 10/06/24 को थाना प्रभारी यातायात द्वारा नगर पालिका शिवपुरी की टीम को साथ लेकर HDFC बैंक एवं IDFC बैंक के बाहर आम रास्ता पर खड़े वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया एवं बैंक शाखा प्रबंधको को हिदायत दी गई कि तत्काल बैंक के वाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करने एवं पार्किंग हेतु गार्ड रखे वाद माधव चौक थीम रोड पर लगे हाथठेले एवं दुकानदारों द्वारा रोड पर सामान रखने के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी से बचने के लिये यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस द्वारा माधव चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान एमव्हीएक्ट के तहत 50 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 22600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया एवं मुख्यक्षेत्र यातायात अतिक्रमण कार्यवाही क्षेत्र मे पी.ए. सिस्टम के माध्यम से मार्ग पर स्थित दुकानदारो एवं हाथठेला मालिको को यातायात नियमों के उल्लघंन न करनें हेतु समझाईश दी गई। शहर शिवपुरी में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर रुप से चलती रहेगी। यातायात पुलिस शिवपुरी सभी दुकानदारों एवं हाथठेला मालिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील करती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें