Responsive Ad Slot

Latest

latest

भोजन 50 में तो 30 का नाश्ता खुद खरीदेंगे

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
मतदान 3 को, उल्टी गिनती शुरू
शिवपुरी। जिले की पोहरी और करैरा में उपचुनाव का मतदान 3 नवम्बर को होगा। उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान कराने जिन कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उन्हें 50 में भोजन तो 30 रूपये में नाश्ता खुद खरीदना होगा। यानि कि उन्हें घर से नकदी लेकर जाना होगी। 
ये है, भोजन, नाश्ते का मेन्यू
50 रुपए में पूड़ी या रोटी, सब्जी, दाल, चावल, आचार व सलाद दिया जाएगा। नाश्ते में पोहा या भजिया साथ में चाय मिलेगी। 2 नवम्बर को शाम का भोजन मिलेगा। 3 को मतदान वाले दिन सुबह नाश्ता, दोपहर में भोजन और शाम को मतदान समाप्ति के बाद 10 रुपए में चाय, बिस्किट दिया जाएगा। कुलमिलाकर मतदान केंद्र पर इस बार भोजन के पैकेट प्रशासन की तरफ से उपलब्ध नहीं होंगे और न ही पंचायतें भोजन कराएंगी। मतदान दल में पीठासीन, पी-1, पी-2, पी-3 केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व बीएलओ के लिए खुद खरीदो भोजन नाश्ता का नियम तय किया गया है। मतदान केंद्रों पर सशुल्क भोजन का काम स्व सहायता समूह करेंगे।
आदेश हुआ जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत, नगरपालिका, बीआरसीसी को जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है, कि मतदानकर्मी नाश्ते व भोजन के बदले नगद भुगतान स्व सहायता समूहों को करेंगे। 4 हजार से अधिक मतदानकर्मी तैनात होंगे। जो 2 नवम्बर को सुबह पांच बजे सामग्री वितरण के बाद पीजी कॉलेज शिवपुरी से मतदान केंद्रों पर रवाना होंगे, जबकि 3 नवम्बर की देर शाम ये कर्मचारी वापिस आकर सामग्री जमा करने पीजी कॉलेज पहुंचेंगे। मतदान केंद्रों पर बिस्तर, फर्श, पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं पंचायत द्वारा की जाएंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129