शिवपुरी। रन्नौद के ग्राम धंधेरा में एक मासूम का हाथ आतिशबाजी से जख्मी हो गया। मासूम ने कचरे में पड़ा बम उठाकर उसमें जैसे ही फूंक मारी तेज आवाज के साथ वह फट गया जिससे उसका हाथ झुलस गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार गाम धंधेरा में माता की यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी चलाई गई, इस दौरान चलाए गए पटाखों में एक पटाखा बिना चला रह गया। इस पटाखे को गांव के रिंकू 8 पुत्र सुल्तान जाटव ने उठा लिया और उस पटाखे में फूंक मार दी। फूंक मारते ही पटाखा चल गया।पटाखा चलने से रिंकू का हाथ फट गया।
अब आई दिवाली रहिये संभलकर
अब दिवाली आ रही है। बच्चो की खास हिफाजत करनी होगी। पटाखे से दूर रखना होगा। उन्हें लावारिस पड़े पटाखो से दूर रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें