करंट लगने से विद्युतकर्मी की हुई मौत तो नाराज परिजनों ने अस्पताल में ऑपरेटर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
शिवपुरी। सिरसौद थानांतर्गत ग्राम रौनाखेड़ी पर बीते रोज एक अस्थाई विद्युतकर्मी उदय पुत्र बादमगिरी उम्र 50 साल निवासी भरका की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश वहां मौजूद बिजली कंपनी के ऑपरेटर अमर सिंह कुशवाह पर फूट पड़ा। हालात यह बने कि अस्पताल परिसर में ही मृतक के परिजनों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी सहित मरीजों के रिश्तेदारों ने बमुश्किल ऑपरेटर को बचाया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेटर ने पैसे लेकर बिजली लाइन पर काम करने का परमिट दे दिया और जब उदयगिरी विद्युत पोल पर काम कर रहा था इसी दौरान सप्लाई चालू होने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑपरेटर अमर सिंह का कहना है कि उसने सप्लाई चालू नहीं कि बल्कि रिटर्न करंट के कारण यह हादसा घटित हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें