मुम्बई। जानीमानी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फ़िल्म अभिनेत्री कंगना आज खुशी से फूली न समाई। उनके भाई अक्षत की शादी तय हो गई है, और नवम्बर में हाथ पीले होंगे। देखिए क्या बोली कंगना ' आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरे, बधाई हिमाचल की एक परंपरा है, शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर दिया जाता है। अक्षत की शादी नवम्बर में है, आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं।

Badhai
जवाब देंहटाएं