Responsive Ad Slot

अटकी रिपोर्ट जो आई उनमें ये सभी आये 41 पॉजिटिव, 11 आइटीबीपी करैरा

कोई टिप्पणी नहीं

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

शिवपुरी। आज जिले में 41 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें 11 आईटीबीपी करैरा के जवान भी शामिल हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है।
 जो पॉजिटिव आये उनमें 
महक रॉय राजेन्द्र दीनारा, मनीषा गुप्ता उमेश दीनारा, राकेश भार्गव गौरीशंकर भार्गव पिछोर, राकेश कुशवाह भजनलाल पिछोर, माधुरी असीम कोर्ट रोड, योगेश परिहार सुरेश कृष्णपुरम, मेघा झा गणेश झाँसी तिराहा, विवेक शर्मा नकटू मधुवन कोलोनी, कमलकिशोर गुप्ता अयोध्या प्रसाद वार्ड 9 करैरा, प्राची भारद्वाज गुरुदत्त शर्मा एसडीओपी कार्यालय करैरा, आईटीबीपी करैरा 11, भारती जैन रोहित विष्णु मंदिर के पीछे, मोहनप्रसाद रामप्रसाद बदरवास, अंशुल बंटी रजक, बंटी मथुरा बदरवास, मुन्ना मुरारी मोंगिया कांकर, अचला सौरभ कुमार वन बिहार कोलोनी, माधव सिंह भदौरिया शंकर चिंताहरण के पास, सौरभ आरके बाथम वन विहार, विजय अमरलाल राठौर सोनिपुरा पोहरी, नीरज नक्तुराम किरार चकराना पोहरी, वरुण अग्रवाल संजय एसबीआई विष्णु मंदिर, घनश्याम श्रीवास्तव रामगोपाल, देवी श्रीवास्तव घनश्याम बारई, रामसेवक वर्मा जीएस वर्मा सिधेशवर कोलोनी, राजकुमारी दुबे प्रेमनारायण शिव कोलोनी वार्ड 10, अनामिका वीरेंद्र मुङोतिया, अनुष्का वीरेंद्र मुङोतिया माधव विहार कोलोनी, परमाल पीएस दांगी खेड़ापति कोलोनी, दीपक नारायण राठौर देहात थाने के पास पॉजिटिव आये हैं।
रिपोर्ट अटकी
इधर जिन युवाओ का शनिवार और रविवार का ट्रेन के लिए आरक्षण है। शुक्रवार को सैंपल देने के बाद भी उनकी शनिवार को रिपोर्ट नहीं आई। इससे उनकी ट्रेन  छूट गई। राजस्थान में हाइकोर्ट स्टेनोग्राफर की परीक्षा है। राजस्थान में दाखिल होने के लिए कोरोना की निगेविट रिपोर्ट आवश्यक है। इसी तरह अन्य कई लोग समय पर रिपोर्ट न आने से परेशान रहे।

ब्रेकिंग: कलक्टर अक्षय की पहल पर आई 5250 'मोदी' वाली कोवेक्सीन

कोई टिप्पणी नहीं
जिला अस्पताल में रविवार को लगेगी
शिवपुरी। जिले में स्टॉक खत्म होने के बाद शनिवार शाम ग्वालियर से 5250 कोवेक्सीन आ गई हैं। यह वही वेक्सीन हैं जो देश के पीएम नरेंद्र मोदी लगवा चुके हैं। जिला अस्पताल में रविवार को वेक्सीन लगेगी। सुबह 9 से शाम 5 तक वेक्सीन लग सकेगी। कलक्टर अक्षय कुमार की पहल पर कोवेक्सीन आ गई हैं। 

ब्रेकिंग्: मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स की सूची जारी, देखिये नाम

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती लिस्ट जारी। देखिये किसका नाम। कॉलेज के डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने की पुष्टि।

10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। आज 3 अप्रैल 2021 को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ मधुलता जैन डॉ शंकर  सुमन सिंह भदोरिया दर्शनशास्त्र विभाग अतिथि विद्वान डॉ अंशाली गर्ग  संस्कृत भारती के  विभाग संयोजक श्री सुरेश शर्मा संस्कृत भारती शिवपुरी के अध्यक्ष श्री प्रदीप लक्षकार संभाषण शिविर के शिक्षक दीपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ मधुलता जैन द्वारा संचालन एवं अतिथियों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार ने संस्कृत भाषा सभी के लिए उपयोगी है और इस को आगे बढ़ाया जाना चाहिए इसके लिए महाविद्यालय में जो भी आवश्यक हो मैं करूंगा । महाविद्यालय में m.a. की सीटों को बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यवक्ता के रूप में संस्कृत भारती के विभाग संयोजक श्री सुरेश शर्मा ने संस्कृत भाषा वैज्ञानिकी  भाषा  है और इसको सभी अपनाएं तो भाषा के साथ-साथ संस्कार भी अपने आप  आते हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में  संस्कृत भारती के अध्यक्ष श्री प्रदीप लक्षकार  ने संस्कृत  को पढ़ने से  मस्तिष्क  तेजी से कार्य करने लगता है इस बात से संस्कृत भाषा  का बहुत महत्वपूर्ण  स्थान हमारे जीवन में है इस अवसर पर छात्रों के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें रानी कुशवाह  द्वारा सरस्वती वंदना की गई रेनू शर्मा के द्वारा ध्येयमंत्र का गायन किया गया सुरेखा लोधी के द्वारा संस्कृत में दिनचर्या बताई गई प्रेरणा शर्मा ने मधुर  संस्कृत गीत गाकर सबका मन मोह लिया चंद्रप्रकाश ने संस्कृत के  महत्व को बताया भारती लोधी और पूजा रघुवंशी ने  संस्कृत संभाषण शिविर के अनुभव को बताया भारती रघुवंशी ने कल्याण मंत्र गाया एवं अतिथि विद्वान डॉ अंशाली गर्ग द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डॉ शंकर सुमन सिंह भदोरिया दर्शनशास्त्र विभाग डॉ शुभा वाष्णेय डॉ श्रद्धा शर्मा डॉ सोनल दीक्षित डॉक्टर अंजुम खान डॉ रंजना पटेरिया नेहा सोनी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना फाइटर राष्ट्रपति अवार्डेड अलका का समाजसेवियों ने किया सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। जिला अस्पताल में पदस्थ राष्ट्रपति पदक से पुरुस्कृत अलका श्रीवास्तव को सम्मानित किया। जिला अस्पताल में कोविड 19 इलाज और अब कोविड 19 वैक्सीन के कार्य मे उनकी मेहनत, सहजता और सेवाओं से प्रभावित होकर नगर के समाजसेवियों और राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला चिकित्सालय शिवपुरीं में पहुँचकर उनको शाल, श्री फल और माल्यर्पण कर उनका स्वागत किया। कहा  बहन अलका श्रीवास्तव का कार्य सराहनीय रहा  है और हर व्यक्ति इनके काम की तारीफ करता है इस अवसर पर जिला अस्पताल में इन्होंने मास्क और सेनेटाइजर  का वितरण भी किया स्वागत करने वालो में प्रमुख मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कोलारस मंडी के पूर्व अध्यक्ष हरवीर रघुवंशी, पूर्व  सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ प्रभात मिश्रा, जैन मिलन केे  पत्रकार मुकेश जैन बैराड़ के कमलेश वंसल, करेरा के अमन लोधी और नारायण जाटव, संतोष शर्मा ,अजय अरोरा मौजूद थे।
अजय को लगी वेक्सीन
अलका ने नगर के समाजसेवी अजय शर्मा को वेकीसन लगाई।

जिला बदर आरोपी कट्टा व जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार

कोई टिप्पणी नहीं
गुना कोतवाली पुलिस की सफलता
गुना। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एसडीओपी  आकाश अमलकर के कुशल मार्गदर्शन में गुना मे अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा  को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी राहुल वसौढ पुत्र रामबाबू बसौढ 21 साल निवासी पुरानी छावनी गुना  पुरानी छावनी में ही कहीं घूम रहा  है जिला बदर के आरोपी की सूचना मिलने पर तत्काल गुना पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को तत्काल उक्त व्यक्ति की धरपकड़ करने के निर्देश दिए कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा ने जिला बदर राहुल बसोढ को पकड़ने के लिए टीम उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में रवाना की टीम के पुरानी छावनी पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर टीम ने पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बसौढ पुत्र रामबाबू बसौढ निवासी पुरानी छावनी बना होना बताया उक्त व्यक्ति को  श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय गुना द्वारा प्रकरण क्रमांक 4 /जिला बदर/2020 दिनांक 6/8/2020 को गुना भोपाल राजगढ़ शिवपुरी विदिशा अशोकनगर की सीमा से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था जिला बदर के आरोपी राहुल की तलाशी लेने पर किसी उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड मिला कट्टा व जिंदा कारतूस को तत्काल मौके पर जप्त किया गया वह राहुल को गिरफ्तार किया गया राहुल बसौढ का यह कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट व‌ 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने से उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 313/ 21 पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय  पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा , उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल,  प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा ,प्रधान आरक्षक अवधेश पांडे , आरक्षक भानु रघुवंशी  ,आरक्षक लक्ष्मीनारायण धाकड़, महिला आरक्षक प्रगति राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रमुख सचिव नरहरि आये शिवपुरी वितरित किये कायाकल्प विजेताओं को अवार्ड

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। कायाकल्प विजेता स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रमुख सचिव ने अवाॅर्ड वितरित किये। कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए चिन्हाकित की गई स्वास्थ्य संस्थाओं को मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पी.नरहरि, ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सैना, आईजी पुलिस अवनीश शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, सीईओ जिला पंचायत  एचपी वर्मा के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित एक सादा समारोह में पुरूस्कारों का वितरण किया गया। इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग एवं चुनिंदा प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी शामिल हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि यह शिवपुरी जिले के लिए गौरब की बात है कि जिले के सभी विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियाधांना, पोहरी, सतनवाडा, नरबर तथा तीन पीएचसी खोड, मनपुरा तथा सिरसौद को बर्ष 2020-21 में कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए चयनित किया गया। यह चयन स्वास्थ्य संस्थाओं पर गुणबत्ता पूर्ण सेवाएं एवं स्वच्छता आदि के लिए प्रदान किया जाता है। इस बर्ष ग्वालियर संभाग के कमीशनर आशीष सक्सैना के मेरा अस्पताल न. 1 अभियान के कारण स्वास्थ्य संस्थाओं पर न केवल प्रशासनिक अधिकारियों ने बल्कि समाजसेवियों ने भी विशेष रूप से अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया । इस बजह से स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं को विशेष रूप से रेखांकित कर दुरूस्त कर पाएं।
कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए पुरूस्कृत संस्थाओं को भोपाल से प्राप्त सम्मान पत्रों का आज सादा समारोह आयोंजित कर बितरण खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव सांडे, डाॅ. एचबी शर्मा, डाॅ. अलका त्रिवेदी, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. आरआर माथुर, डाॅ. जादौन, डाॅ. शशांक , डाॅ. रोहित भदकारिया एवं सिविल सर्जन डाॅ. राजकुमार ऋषीश्वर को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर कायाकल्प अभियान में विशेष योगदन के लिए जिले के अधिकारियों में डाॅ.शीतल व्यास डीपीएम, यूनीसेफ चाइल्ड कंसलटेट डाॅ यादवेन्द्र सिंह, बाॅश कंसलटेंट सतीश सोलंकी, डाॅ. रोहित भदकारिया, डाॅ. साकेत सक्सैना, टीसा ओमान, श्रीमती ज्योत्सना डीन, डाॅ. तपिश शिवहरे, डाॅ. मोनिका शाक्य, श्रीमती मधुलता दुबे, हर्ष बर्धन पुरोहित, ललित कुमार मौर्य, शेर सिंह रावत एवं शैलेश बर्सेकर को भी सम्मानित किया गया। 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पी.नरहरि उपस्थित रहे । अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सैना ने की तथा ग्वालियर संभाग के आईजी पुलिस श्री अवनीश शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल,सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एनएस चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. संजय ऋषीश्वर, प्रभारी डीईआईएम अखिलेश शर्मा, सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी , पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग्: होटल क्वालिटी पर मुफ्त खाना न खिलाया तो फोड़े कांच

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर के हाजी सन्नू मार्केट स्थित होटल क्वालिटी पर किसी गुर्जर  युवक ने तोडफोड़ कर डाली। कुछ पल पहले भोजन उधार न देने पर अभद्रता के बाद कांच फोड़ डाले जब स्टाफ आया तो युवक भाग गया। उक्त युवक इसी इलाके में रंगदारी करता है ऐसा लोगों ने बताया।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129