खनियाधाना। नगर के जानेमाने पत्रकार आनंद जैन के पिता एवम सिचाई महकमे में इंजीनियर संतोष कुमार जैन, मोहिनी सागर कालोनी शिवपुरी के साले जय कुमार जैन का कोरोना से निधन हो गया है। वह पिछले 16 दिन से जिला अस्पताल शिवपुरी के आईसीयू में भर्ती थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
मेडिकल कॉलेज के मरीजों से कीजिये वीडियो कॉल पर बात
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। कोविड मरीजों से परिजन वीडियो कॉल पर कर सकते हैं बात
शिवपुरी। कोविड मरीजों का हालचाल जानने के लिए वीडियो कॉल की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड मरीजों से उनके परिजनों की वीडियो कॉल पर बात कराने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है।
यह है समय
'कोरोना' से 'जंग जीते' 'पत्रकार विपिन शुक्ला, नेपाल बघेल ओर नरेंद्र शर्मा' किया 'सम्मान'
कोई टिप्पणी नहींविश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन समिति द्वारा कोरोना से जंग जीते पत्रकार बंधुओं का वर्चुअल विडियो के माध्यम से किया सम्मान
शिवपुरी। दुनियाभर में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर वर्ष प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। साथ ही यह दिन दुनियाभर की सरकारों को 1948 के मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान करने और उसे बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें और डरे नहीं जीत आपकी होगी- अतुल त्रिवेदी संभागीय समंव्यक स्वच्छ भारत मिशन
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई 1993 को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी। तभी से हर साल 3 मई को ये दिन मनाया जाता है। हर वर्ष यह दिन किसी थीम पर आधारित होता है। इस बार इसकी थीम है 'पत्रकारिता बिना डर या एहसान के'। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है। प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। इस कारण सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
दुनियाभर में पत्रकारों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण से जंग जीते विपिन शुक्ला, नेपाल पाल एवम् नरेंद्र शर्मा को कोविड सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक रूप से वर्चुअल वीडियो कॉल के माध्यम से सम्मानित किया।
सबसे पहले कराई जाँच, हो गए सबसे अलग: विपिन
यह सम्मान पाने वाले विपिन शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी आप बीती में बताया कि जैसे ही मुझे कोरोना के लक्षण आए सबसे पहले मैंने जांच कराई और घर आकर अपने आप को होम आइसोलेशन मैं कर लिया। इसका परिणाम यह निकला कि मेरी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मेरी दोनों बेटियां और पत्नी को संक्रमण नहीं हुआ यह भगवान का शुक्र है। उन्हें आगे भी सुरक्षित रखें। इसके बाद मुझे आइसीयू कोविड वार्ड में ऑक्सीजन पर रखा गया। काफी लोगों ने सहयोग किया लेकिन सबसे ज्यादा मदद मेरी दोनों बेटियों ने की और आवश्यक मदद मुहैया कराई। इसके साथ सबसे बड़ी सहयोगी हमारी नर्स थी जो दिन रात मरीजों की सेवा में लगी थी उनकी वजह से मेरी जान बच पायी। कृपया उनका भी सम्मान करें और कोरोना से घबराए बिल्कुल नहीं, सकारात्मक सोच रखें, डर बिल्कुल ना हावी होने दे, आप जंग जीत जाएंगे, जैसे की में जीता।
नेपाल ने कहा आवश्यक दवाई ली
कोरोना से जंग जीते एक और पत्रकार साथी नेपाल बघेल ने बताया कि जैसे ही मुझे बुखार आया मैंने सबसे पहले जांच कराई और परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर आवश्यक दवाइयां, नियमित योगा एवं सकारात्मक सोच रखी जिस कारण मैंने 5 से 7 दिनों में ही कोरोना को मात दी। इसके साथ साथ में यह भी कहना चाहता हूं गांव के लोग जो बुखार को टाइफाइड या अन्य बीमारी समझकर झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करा रहे हैं और अपनी जांच नहीं करा रहे हैं इससे वह अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं कृपया ऐसा ना करें इसके लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समनव्यक अतुल त्रिवेदी ने कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें और कोरोना से डरे नहीं सकारात्मक सोच रखे कुछ दिनों के लिए मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बना लें। समाचार पत्रों एवं सकारात्मक खबरों को पढ़ें जो लोग अच्छे हो रहे हैं उनकी खबरें पढ़ें जिससे कि आप सकारात्मक होंगे और शीघ्र स्वस्थ होंगे। इस अवसर पर संस्था के रवि गोयल और स्वच्छ भारत मिशन के अतुल त्रिवेदी द्वारा सांकेतिक रूप में तीनों कोरोना से जंग जीते विपिन शुक्ला, नरेंद्र शर्मा और नेपाल पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया और विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज शर्मा से लीजिये ऑनलाइन परामर्श
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के जानेमाने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज शर्मा कोरोना के दौरान अपना फर्ज निभाना चाहते हैं। हर दिन मरीजों को दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य ऑनलाइन परामर्श देंगे। उनके मोबाइल नम्बर 8650520883 पर आप बेहतर इलाज ले सकते हैं।
पत्नी, बेटा संक्रमित
बता दें कि कोरोना के तीर से डॉक्टर पंकज के परिजन भी घायल हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर ज्योति एवम बड़ा बेटा संक्रमित हो गए हैं। यही बात खास है कि परिवार कोरोना से लड़ रहा है तब भी डॉक्टर पंकज को मरीजों के इलाज की फिक्र है। उन्होंने कहा कि बंधन में हूँ लेकिन मानवसेवा का जो आशीर्वाद भगवान ने दिया है उसे ऑनलाइन ही निभा लूं। उनके इस जज्वे को मामा का धमाका डॉट कॉम दिल से सलाम करता है।
'शिवपुरी में 500 ऑक्सीजन बेड की जरूरत': 'डॉक्टर आरपी सिंह'
1 टिप्पणीशिवपुरी। कोरोना के कोहराम के बीच सोमवार की शाम नगर के ख्यातिनाम डॉक्टर आरपी सिंह संचालक एमएम अस्पताल के एक संदेश ने हैरान कर दिया। उनका कहना है कि ऑक्सीजन के 500 बेड की शिवपुरी में दरकार है। जिले के आला अधिकारी और जिमेदारों को तुरंत इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिये। बता दें कि डॉक्टर सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं और एक समय शिवपुरी के जिला अस्पताल में सेवारत रहे हैं। बाद में बीआरएस लेकर खुद के एमएम अस्पताल की नींव रखी। उनके चिकित्सा अनुभव का लाभ जिले भर के मरीजों को मिला और मिल रहा है। आधुनिक मशीनें लाने से लेकर बाहर के कुशल नामचीन डॉक्टरों को केम्प में बुलाकर जिले के मरीजों के जटिल रोग का उपचार एक समय एमएम अस्पताल की छत के नीचे ही शुरू किया गया था। जिले की भौगोलिक परिस्थिति से पूरी तरह बाकिफ और हर स्थिति से अवगत डॉक्टर सिंह 500 ऑक्सीजन बेड का संदेश गंभीरता की तरफ इशारा जान पड़ रहा है। इस संबंध में हमने जिले के पालनहार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलक्टर अक्षय सिंह को यह संदेश मूलतः प्रेषित कर अवगत करा दिया है।
यह भेजा है संदेश
Shivpuri is in need of at least 500 oxygen beds!!!! Please spread the information and urge administrators to make arrangements.
Dr. R.P singh , M.M. hospital shivpuri
पोहरी में रोके 2 बेटियों के बाल विवाह
1 टिप्पणीपुलिस और महिला बाल विकास की टीम ने पोहरी में रोके 2 बेटियों के बाल विवाह
पोहरी। कोविड संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा विवाह आयोजनों पर रोक होने के बावजूद भी लोग बिना किसी अनुमति के बाल विवाह के आयोजन करना चाह रहे थे। विभाग को सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए दोनों बेटियों को बालिका बधू बनने से बचा लिया गया है तथा परिजनों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि गुपचुप तरीके से बाल विवाह किया तो कठोरतम कानूनी कार्यवाही झेलना पड़ेगी। परिजनों ने उम्र पूरी न होने तक विवाह न करने का लिखित आस्वासन दिया है। परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि परीच्छा गांव के प्रजापति परिवार में 14 वर्षीय किशोरी के बाल विवाह की सूचना मिलने पर सेक्टर पर्यवेक्षक सतविंदर राय एवं पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक एलआर शाक्य को गांव में भेजा गया था। उन्होंने परिजनों को बाल विवाह न करने के संबंध में समझाया तो उन्होंने उम्र पूरी न होने तक विवाह नहीं करने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राममूर्ति बाथम भी मौजूद रहीं। आमई गांव के यादव परिवार में एक 17 वर्षीय किशोरी के विवाह की भी सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही के लिये सेक्टर पर्यवेक्षक उर्मिला जैन एवं उपनिरीक्षक एलआर शाक्य ने गांव में जाकर स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता यादव के साथ मौके पर जाकर उम्र के दस्तावेजों की जांच की। जिसमें किशोरी की उम्र 17 वर्ष से कम होना प्रमाणित हुई। परिजनों को समझाया गया,तो वे विवाह न करने के लिये सहमत हुए। उनसे उम्र पूरी होने से पहले विवाह न करने संबंधी बचनपत्र लिखवाया गया है।
आगे आये युवा, किया रक्तदान
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय पी जी कॉलेज में किया रक्तदान शिविर का आयोजन जिसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में 18 वर्ष की आयु से अधिक की उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है| ऐसे में रक्त की कमी हो सकती है क्योंकि रक्तदान करने वालों में से अधिकतर लोग 18 से 44 वर्ष की आयु के होते हैं | वर्तमान मे कोरोना संक्रमण काल में शिवपुरी के ब्लड बैंको में रक्त की कमी आई है। इससे मरीजों का इलाज बाधित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा को शासकीय पीजी महाविद्यालय में आज दिनांक 3 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया,रक्त की कमी के कारण इमजेंसी में आने वाले मरीजों को खास परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कैम्प में कोरोना महामारी के संबंध में सरकारी नियमों का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान करवाया आयोजित किया गया। इसमें संग्रहित रक्त सरकारी ब्लड बैंक शिवपुरी को दिया सौंप दिया गया है अभाविप के आव्हान पर ही रक्तदान शिविर मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं में अभाविप के नगर उपाध्यक्ष कौशल यादव,प्रांत कार्येकरिणी सदस्य आदित्य पाठक,जयदीप धाकड़,साहित्य धाकड़,अभिषेक सिंह,गिर्राज ओझा,के साथ कई युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर इस महामारी में अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया।। इस शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से जिला संयोजक मयंक राठौर,नगर अध्यक्ष दीप ओझा,नगर मंत्री विवेक धाकड़,यश राठौर मौजूद रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)