Responsive Ad Slot

शिवपुरी कलचुरी शिवहरे समाज के जिला अध्यक्ष बने 'मधुरम स्वीट्स वाले श्रीकिशन स्वरूप शिवहरे'

कोई टिप्पणी नहीं

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

शिवपुरी। कलचुरी शिवहरे समाज के अनेक पदाधिकारियों तथा समाज बंधुओं द्वारा श्री किशन स्वरूप शिवहरे को कलचुरी समाज का सर्वसम्मति से  शिवपुरी जिले का निर्विरोध  अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर समाज के सभी बंधु विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष चुने जाने पर समाज बंधुओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी जिसमें प्रमुख रूप से श्री राकेश चौकसे,  श्री केके शिवहरे , डाक्टर एम के शिवहरे , बलवीर राय , वीरेंद्र शिवहरे ,दिनेश शिवहरे,सुरेश महाजन,अनिल चौकसे,रमेश शिवहरे , गणेश शिवहरे,विनोद शिवहरे , मुरारीलाल शिवहरे रविकांत शिवहरे ,राजकुमार शिवहरे आदि लोग सम्मिलित रहे इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा संकल्प लिया गया कि  समाज हित से जुड़े हुए समस्त कार्यों को सभी के सहयोग से  पूर्ण प्रायरिटी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा । मामा का धमाका टीम के संपादक विपिन शुक्ला मामा की ओर से श्री किशन स्वरूप शिवहरे को हार्दिक शुभकामनाएं।

शिक्षक सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। दिनांक 31 जनवरी 2022 को एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसोना पर परम आदरणीय *श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी* सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि श्री मुरारी लाल गुप्ता जी प्राचार्य संकुल केंद्र कन्या करेरा, एवं श्री अशोक कुमार बैदोरिया जी बी ए सी जनपद शिक्षा केंद्र करेरा रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता परम आदरणीय गुरुदेव श्री घनश्याम योगी जी ने की l मंच संचालन श्री बृजेंद्र सिंह बैश द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सुल्तान बेग मिर्जा  जी *BAC*, श्री भगवान सिंह यादव जी *BAC*, श्री मुरारी लाल राय जी *BAC*, श्री नीरज कुमार गुप्ता जी *CAC* , श्री अखिलेश कुमार गुप्ता जी *CAC*, श्री प्रदीप कुमार सेठ जी, श्री संतोष कुमार शर्मा जी *CAC* , श्री जितेंद्र लोधी जी *CAC*, श्री मजबूत सिंह बुंदेला जी *(सेवा निवृत्त शिक्षक)* श्री अरविंद कुमार पांडे जी, श्री रामस्वरूप शर्मा जी *(सेवा निवृत्त शिक्षक)*, श्री संतोष कुमार गुप्ता जी, श्री राजेश्वर राम बैरागी जी, श्री अवस्थी जी, बीआरसी ऑफिस से श्री दुबे जी, श्री संतोष कुमार जाटव जी, श्री महेश लक्षकार जी, श्री लखन लाल लोधी जी, श्री कल्याण सिंह जाटव जी, श्रीमती रेखा गौतम जी, श्रीमती नीलम साहू जी, श्री दिनेश कुमार नीखरा जी, श्री अशोक कुमार परमार जी, श्री नवल किशोर श्रीवास्तव जी, श्री उमेश कुमार तिवारी जी, श्री जगदीश कुमार जाटव जी, श्री अशोक कुमार जाटव जी, श्री दीपक कुमार गुप्ता जी, श्री राम सिंह लोधी जी, श्री राकेश सिंह जाटव जी, अजय कुमार गौतम जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ,  एवं गणमान्य नागरिक एवं  बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी द्वारा साला प्रांगण में पौधारोपण किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का प्रधानाध्यापक श्री भानु प्रताप सिंह परमार जी द्वारा आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात सह भोज का आयोजन किया गया सह भोज के बाद डीजे के साथ ग्रामवासी बच्चों शिक्षकों ने गांव के बाहर तक आदरणीय गुप्ता जी की भावभीनी विदाई की।

ये हैं संतोष अवस्टा बीमा अधिकारी की पत्नी 'रीना', जो कहीं चली गईं हैं, आपको मिलें या दिखें तो इस नम्बर पर दीजिये जानकारी

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर के राजपुरा रोड स्थित बिरथरे निवास में किराये से रहने वाले एक बीमा अधिकारी की पत्नी गुमशुदा हैं। 40 वर्षीय रीना अवस्टा पत्नी संतोष अवस्टा बीमा अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम 31 जनवरी की शाम 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गईं। यही वस्त्र पहने हैं। उनकी मानसिक स्थिति कमजोर होने के चलते जब 1 फरवरी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उनके पति संतोष ने देहात थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष मूल रूप से ग्वालियर तानसेन नगर के निवासी हैं लेकिन फिलहाल भारतीय बीमा निगम में शिवपुरी पदस्थ हैं। आपको कोई जानकारी मिले या रीना दिखाई दें तो कृपया देहात थाना या फिर बीमा कार्यालय अथवा संतोष के नम्बर 997788 7990 पर सूचित कर उचित इनाम प्राप्त कर सकते हैं। 

धमाका ग्रेट: आप भी जुड़िये ऑफलाइन या ऑनलाइन सूर्य नमस्कार से, 6 तक रहेगा जारी

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। क्रीड़ा भारती संघ व विविध सहयोगी संगठनों द्वारा सूर्य नमस्कार महायज्ञ सप्ताह 30 जनवरी से 6 फरवरी तक मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को सूर्य नमस्कार के प्रति जागरूक करने के क्रम में आज स्थानीय सावरकर पार्क में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। जिला सूर्य नमस्कार संयोजक शत्रुघ्न सिंह तोमर एवं बजरंग दल प्रमुख उपेंद्र यादव ने बताया कि सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही संपूर्ण शरीर का व्यायाम करा देता है प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए यह अत्यंत लाभकारी है।
क्रीड़ा भारती के दायित्व वान कार्यकर्ता आचार्य विजय सेन योगेश सोनी द्वारा भी नियमित रूप से ऑफलाइन तथा ऑनलाइन सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है।


विहिप नेता बोले, कलेक्टर साहब जरा ईदगाह की दुकानों पर भी चलवा दो बुलडोजर, ज्ञापन 3 को

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेताओं ने कहा है कि शिवपुरी जिलाधीश अक्षय कुमार अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चला रहे हैं किंतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पिछले वर्षों से निरंतर शिवपुरी के ह्रदय स्थल झांसी रोड पर काली माता मंदिर के पास ईदगाह की आड़ में वर्ग विशेष के व्यक्तियों द्वारा स्थाई अतिक्रमण कर मुख्य रोड पर दुकानें बना दी गई है जिसे नगरपालिका ने भी अवैध घोषित कर दिया है और जुर्माना भी रोपित किया गया है किंतु आज दिनांक तक उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल निरंतर उक्त अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन को अवगत कराता रहा है अतः कलेक्टर से निवेदन है कि उक्त अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए तभी प्रशासन की यह मुहिम सार्थक सिद्ध होगी। इसी विषय को लेकर बजरंग दल पुनः दिनांक 3/2 /2022 को जिलाधीश को ज्ञापन देने के लिए दोपहर 12 बजे माधव चौक हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर जाएंगे। यह बात विनोद पुरी जिलामंत्री विहिप, बजरंग दल शिवपुरी ने कही।

सतनवाड़ा में हुआ राहुल खटीक का स्वागत

कोई टिप्पणी नहीं
सतनबाड़ा।  सतनवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री बनने के बाद सतनवाड़ा आगमन पर वर्मा मेडिकल पर मुकेश वर्मा द्वारा राहुल खटीक का फूल माला एवं मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अमोलक चौधरी वीरेंद्र रावत सरपंच जीतू पाठक सलमान खान टिंकू कुशवाह रवि अग्रवाल रामनिवास धाकड़ हुकम राठौर गोपाल बाथम भरत धाकड़ मुकेश ओड गोलू खटीक मनीष खटीक अनेक ओड हरि सेठ बंटी धाकड़ पूरन सेन भरत धाकड़ अमर ओड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धमाका बड़ी खबर: प्रदेश में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से होंगी

कोई टिप्पणी नहीं
भोपाल। प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी।सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी- स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp https://t.co/upWgCux7ST

महाविद्यालय में हो स्थाई प्राचार्य: एबीवीपी

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय मे स्थायी प्राचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, विश्वविद्यालय मे प्राध्यापकों की भर्ती ऐसी माँगो को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र सिंह यादव को छात्र मांग पत्र सौंपा|
विद्यार्थी परिषद की नगर सह मंत्री ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में से एक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यापक बहस
आज भी उतनी ही आवश्यक है जिसके कारण विद्यार्थी और शिक्षक समुदाय उसके अनुरूप भविष्य की संभावनाओ को देख सके
| उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारु रुप से लागू करने हेतु राज्य शासन द्वारा तुरंत एक क्रियान्वयन समिति की
घोषणा की जाए। तकनीकी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा तुरंत प्रारूप घोषित किया जाए।
तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा को भी मातृभाषा हिंदी में पढ़ने की व्यवस्था हेतु पाठ्यक्रमों का तुरंत हिंदी अनुवाद
किया जाए।
मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों का NIRF रैंकिंग में नहीं आना यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही तकनीकी शिक्षा में तकनीकी विश्वविद्यालय एवं तकनीकी महाविद्यालय एमबीए रैंकिंग प्रतीक्षारत है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांग करती है कि तुरंत शिक्षा संस्थानों के NACC, NIRF, NBA जैसे मूल्यांकन हेतु तैयार किया जाए।
ऐश्वर्या ने आगे बताया कि आज मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय नियमित शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है अभाविप का सुविचारित मत है कि
विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों के ऊपर तुरंत शिक्षकों की नियुक्ति की जाए
| प्रदेश के शा.महाविद्यालय नियमित प्राचार्यों के अभाव में है अभाविप माँग करता हैकि शा. महाविद्यालयों मेंतुरंत नियमित
प्राचार्यों की नियुक्ति की जाए ।
यदि बात की जाए जुलाई 2021 में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में संस्कृत विषय का एक भी प्राध्यापक पद स्वीकृत न होना दुर्भाग्यपूर्ण है
अभाविप का मानना है कि संस्कृत विषय के रिक्त पड़े पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए । मध्यप्रदेश के अधिकतम विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा का ना होना संस्कृत भाषा में पड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अन्याय
करता है | विद्यार्थी परिषद की माँग है कि शासकीय विश्वविद्यालय में यथा सम्भव संस्कृत विभाग प्रारंभ किया जाए।दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालयों की शासकीय ग्रांट में हो रही कटौती यह तुरंत भरपाई की जाए एवं शिक्षा के नए आयाम विकसित करने हेतु तथा व्यवस्थाओ को सुचारू बनाने हेतु भी अतिरिक्त ग्रांट राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाए।
विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल मे प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तँवर, जिला संयोजक मयंक राठौर , जिला सह संयोजक आदित्य पाठक,देवेश धानुक, संदीप शर्मा,ऐश्वर्या शर्मा,अभिषेक सिंह चौहान,रोहनदेव पाल, सलोनी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|

महिला प्रदेशाध्यक्ष बनीं वंदना शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं
मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कौंसिल महिला प्रदेशाध्यक्ष बनीं वंदना शर्मा
शिवपुरी। प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जनाब दारा खान जी, एवं जिलाध्यक्ष भाई तारिक सिद्दीकी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ तरुण वंकोलिया जी ने वंदना शर्मा जी को महिला इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
उनके मनोनयन पर उनके अज़ीज़ दोस्तों एवं परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष जनाब दारा खान साहब, जिलाध्यक्ष भाई तारिक सिद्दीकी जी प्रदेश सचिव भाई अरशद अली, उप प्रान्ता अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी प्रदेश संगठन मंत्री सुहेल खान सह सचिव शौकीन खान, जनाब अताउर्रहमान, आदरणीय जितेंद्र सिंह राजपूत प्रान्ता अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ भाई धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ज़की खान राजेंद्र पिपलोदा मनोज निगम संदीप अस्थाना रोहिणी अवस्थी राजा बाबू आर्य मुकेश आचार्य उमाशंकर चौरसिया इरशाद हिन्दुस्तानी सुनील गुप्ता अशोक सक्सेना शंभू सिंह धर्मेंद्र सिंह प्रदीप नरवरिया, अनिल मलावरिया सपना चौहान ममता शुक्ला आशा रघुवंशी अंजना गौर रानी माहौर सुनीता तिवारी रेहाना सिद्दीकी सुषमा गुप्ता शबनम अली हेमा शर्मा हेमलता माहौर ममता धाकड़ अरविंद सरैया जावेद अली दुर्गा प्रसाद ग्वाल अजय श्रीवास्तव वीरेन्द्र कोली फूल सिंह कोली अजय प्रताप यादव राजेश सेन काजी फरहत फीरोज खान पवन अवस्थी अमरदीप श्रीवास्तव शकील खान आमिर सिद्दीकी  प्रदीप पवार दीपक शाक्य भरत रावत जनक रावत भरत धाकड़ सुनील धाकड़ घनश्याम कुशवाहा मनोज अवस्थी ज़ाहिद अली कादरी संजय जैन कमल कांत कोठरी  महावीर मुद्गल शमशाद बेग दिलशाद खान आजिर गौरी शाकिर खान अमर कोटीया धर्मेद्र जैन सन्तोष व्यास मनोज सुरवाया गोविंद अवस्थी रवि चौधरी शरद निगम विनोद खटीक अशफाक खान आदि ने बड़ी संख्या में बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वास्तुविद प्रयास मंगल ने वास्तु निरीक्षण किया

कोई टिप्पणी नहीं
इंदौर। आज इंदौर में Deputy Commissioner Of Police -Shree Mahesh Chand Jain जी के बंगले का वास्तुविद प्रयास मंगल ने वास्तु निरीक्षण किया और लम्बे समय तक वास्तु के ऊपर चर्चा का मौक़ा प्राप्त हुआ। आप भी चाहें तो सम्पर्क करें।
वास्तुविद प्रयास मंगल
(एशिया एवं इण्डिया बुक रिकॉर्ड होल्डर)
📞-9630324292

धमाका केंद्रीय बजट: पढिये पूरी खबर, किसने क्या कहा, क्या मिला, क्या नहीं

कोई टिप्पणी नहीं
दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इस बजट से देश का मिडिल क्लास उम्मीद लगाये बैठा था कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव होंगे लेकिन इस बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स से संबंधित राहत नहीं मिली है। वहीं टैक्स में छूट ना मिलने को लेकर निर्मला सीतारमण ने महाभारत के श्लोक के जरिए बताया कि आखिर टैक्स में बदलाव क्यों नहीं किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाभारत के शांति पर्व के अध्याय 72 के श्लोक 11 को पढ़ते हुए कहा- दापयित्वाकरंधर्म्यंराष्ट्रंनित्यंयथाविधि। अशेषान्कल्पयेद्राजायोगक्षेमानतन्द्रितः॥11॥
केंद्रीय बजट-2022 में इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं हुआ। यह पहले की ही तरह चलता रहेगा, जबकि मोदी सरकार ने कॉपोरेटिव (सहकारिता) टैक्स को घटाने के साथ उस पर लगने वाला सरचार्ज को कम किया। मंगलवार (एक फरवरी, 2022) को संसद में 90 मिनट के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी। जहां क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक नई डिजिटल करेंसी लेकर आएगा।
कॉपोरेटिव टैक्स घटा: 18% से 15% हुआ।
इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया। पहले 12% था, अब 7%।
*कॉपोरेटिव टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई।
*ITR में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त मिलेगा।
*पेंशन में भी टैक्स पर छूट
*क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी कर।
हाई लाइट
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बजट में सीतारमण ने कहा, “यह बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। 
60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। 
अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। 
अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे।
 ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे।
 पोस्ट ऑफिसों यानी डाकघरों को कोरबैंकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। 
5जी सेवा इसी साल आएगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।”
 सरकार शहरी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देगी।
 शहरी नियोजन के लिए पांच मौजूदा शैक्षणिक संस्थानों को 250 करोड़ रुपये के निवेश से उत्कृष्टता केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। आधुनिक भवन निर्माण नियम भी लाए जाएंगे।
ये चीजें सस्ती हुईं?: कपड़े, चमड़े का सामान, मोबाइल, फोन चार्जर, जूते, रत्न पत्थर और हीरे के गहने, आर्टिफीशियल जूलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रैप पर कन्सेश्नल कस्टम ड्यूटी एक साल के लिए बढ़ी। मेथनॉल के साथ कुछ रसायनों पर कस्टम ड्यूटी।
ये सामान होंगे महंगे: सभी इंपोर्टेड सामान और छातों पर ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।
25,000Km किलोमीटर राजमार्ग का होगा निर्माण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में 25,000 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा और राष्ट्रीय ‘रोपवे’ विकास कार्यक्रम को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) माध्यम से कार्यान्वित कियाजाएगा। सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आगामी वित्त वर्ष में करीब 25,000 किलोमीटर राजमार्ग को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि चार स्थानों पर पीपीपी मोड में ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’ की स्थापना के लिए अगले वित्त वर्ष में अनुबंध किये जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘एक्सप्रेसवे के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा।’’
ईसीएलजीएस मार्च, 2023 तक बढ़ाई जाएगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च, 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। सीतारमण ने आज आम बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना के तहत गारंटी कवर को 50,000 रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
पांच नदियों को जोड़ने अंतिम रूप
उन्होंने कहा कि पांच नदियों को जोड़ने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। साथ ही केन-बेतवा नदियों को 44,605 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जोड़ने की योजना के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाया जाएगा।
सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने बजट भाषण में कहा कि फसल आकलन, भूमि रिकॉर्ड, कीटनाशकों के छिड़काव के लिये किसान ड्रोन से कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी में तेजी आने की उम्मीद है।
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष में"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी। सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि कंपनियों के लिए स्वैच्छिक निकासी की समयावधि को दो साल से घटाकर छह महीने किया जाएगा।
उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि आपूर्तिकर्ताओं की अप्रत्यक्ष लागत कम करने के लिए गारंटी बांड देने की व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी रेल सुरक्षा एवं क्षमता प्रौद्योगिकी ‘कवच’ के तहत करीब 2,000 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क को लाया जाएगा। इसके अलावा अगले तीन वर्षों में ‘वंदे-भारत’ श्रेणी की 400 नई ट्रेनों का भी विनिर्माण किया जाएगा।
स्टेशनों पर बैट्रियां बदलने को आएगी नीति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने की सुविधा देने के बारे में एक नीति लाने का प्रस्ताव रखा। सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने (स्वैपिंग) की सुविधा देने की तैयारी है। इसके लिए एक समुचित नीति लाई जाएगी।
बजट में युवाओं, किसानों और मध्य वर्ग के लिए कुछ नहीं- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है। मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया।
‘गरीब’ शब्द पैरा 6 में केवल दो बार: पी चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि आज का बजट भाषण किसी एफएम द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण है। ‘गरीब’ शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आता है और हम एफएम को यह याद रखने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं। कहा कि लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रही हैं। सरकार को लगता है कि वर्तमान को किसी ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को ‘अमृत काल’ के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है। यह भारत के लोगों का मजाक उड़ाना है।
बजट के बाद बोलीं वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे।” कहा कि हम हर ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस लगाकर उसमें(क्रिप्टो करेंसी) पैसे के हर लेन-देन पर भी नज़र रख रहे हैं।
पीएम मोदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट लोगों के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आया है। यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है; यह ‘अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों’ से भरा है। हरित नौकरियों का एक नया प्रावधान भी है; बजट युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करता है।

धमाका कोरोना: राहत जारी कुल 96 पॉजिटिव

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी।  जिले में लगातार अंडर 100 का दूसरा दिन आज 96 पोजिटिब मिले हैं। दोनों लिस्ट को मिलाकर यह परिणाम सामने आया है। एक और बात यह भी है कि ओमिक्रोन तीसरी लहर में तेवर नहीं दिखा पाया। जुकाम, खांसी तक सिमट कर रह गया जिसके नतीजे में लोग इन दोनों से पीड़ित हो भी रहे हैं तो डॉक्टर से दवाएं लेकर फिट हो जा रहे हैं। 

धमाका कोरोना: आज की पहली लिस्ट में 60 पॉजिटिव

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। जिले में कोरोना के 60 मरीज सामने आए हैं। पहली लिस्ट में यह संक्रमित मिले हैं।

खुडा इलाके में नपा ने बनाई ऐसी घटिया नाली बनते ही 11 दिन में उखड़ गई

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर की शक्तिपुरम खुडा वार्ड 2 के इलाके में नगर पालिका ने इसी वर्ष 16 जनवरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने बनी हुई पुरानी नाली का जीर्णोद्धार कराकर नई नाली बनाई थी जो 11 दिन यानि बीती 26 जनवरी को उखड़ गईं। ख्यातिनाम एडवोकेट विजय तिवारी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नगर पालिका शिवपुरी द्वारा बनाई गई नाली की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है सभी इंजीनियर धन्य हैं जिनके निरीक्षण में ऐसा घटिया काम होता है। उन्होंने ठेकेदार का भुगतान रोककर क्वालिटी युक्त नाली का निर्माण शीघ्र कराने की बात सीएमओ नपा से कही। 
बिना नाप जोख बनाते नाली, वाहनों की बॉडी टकराती
नपा के इंजीनियर मौके पर काम देखने नहीं आते या फिर फर्जी डिगीधारी हैं। क्योंकि नगर की इस तरह बनी कई नालियों की ऊंचाई इतनी अधिक कर दी जाती है कि वह नीचे से वाहनों की बेंड बजा देती हैं। यह नाली बनते ही टकराई इसलिये खुद निपट गई। अगर ढंग से सुख जाती तो वाहन इस तरह नीचे से निपटा देती यही नाली। सवाल यह है कि कोई तय माप दंड से काम होगा या नहीं। 

गौवंश के पूजन के साथ सुनीत सिंह चौहान ने सम्हाली जिलाध्यक्ष पद की कमान

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष का दायित्वों का निर्वहन करने के पूर्व ही सुनीत सिंह चौहान ने गौ शाला पहुँच गौ पूजन कर जिलाध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण किया। इस दौरान गौशाला में उपस्थित सैंकड़ो गौवंश को हरा चारे की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोग एक जुट दिखाई दिए।
श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि क्षत्रिय समाज को एक जुट रखना ही उनका प्रमुख ध्येय रहेगा। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि समाज के अंतिम छोर तक वे अपनी पहुँच बनाएंगे और विषम परिस्थितियों में भी उन परिवारों की मदद के लिए अपना दायित्व निभाएंगे।
क्षत्रिय समाज को गौरान्वित करने वाले डॉक्टर आर पी सिंह के एम एम हॉस्पिटल पर पहुँचकर पुष्पमालाओं से किया सम्मान
क्षत्रिय समाज को एक जुट करने के इस प्रयास में श्री चौहान ने कहा सभी पूर्व में अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके सम्मानीय सदस्यों का समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहेगा और जल्द ही समाज के विकास से जुड़ी नीतियों के विषय मे बताएंगे।
क्रायक्रम के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वर्तमान अध्यक्ष सुनीत सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष हरवीर सिंह चौहान,गजेंद्र सिंह सोलंकी,राजकुमार रघुवंशी,चंद्र कुमार सिंह चौहान,शिवप्रताप सिंह कुशवाह,अजीत सिंह तोमर,ब्रजेश सिंह तोमर, पत्रकार राजवर्धन सिंह गौर,अर्जुन सिंह गौर,रामपाल सिंह सिसोदिया, लोकेंद्र सिंह परमार,अजय प्रताप सिंह राजावत,आशीष चौहान,सुरेंद्र सिंह गौर,प्रधुम्न सिंह चौहान,राजपाल सिंह चौहान,उपेंद्र सिंह तोमर,संदीप चौहान,धीरेंद्र ठाकुर बड़ागांव,पुष्पेंद्र गौर,शिवा बुंदेला  सहित सेंकडो क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।

पाठक मंच शिवपुरी की समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न

कोई टिप्पणी नहीं
कशीर, चिंगारी की विरासत व एकदा भारतवर्ष की हुई समीक्षा
शिवपुरी। संस्कृति विभाग साहित्य अकादमी भोपाल से सम्बद्ध पाठक मंच शिवपुरी की नियमित मासिक समीक्षा गोष्ठी बी आर सी सी भवन माधव चौक पर आयोजित की गई,जिसमे हेमंत शर्मा द्वारा लिखित एकदा भारतवर्ष,नर्मदा प्रसाद उपाध्याय द्वारा लिखित चिंगारी की विरासत व सहना विजय कुमार द्वारा अनुवादित कशीर की समीक्षा क्रमशः प्रमोद भार्गव,डॉ एच पी जैन व गोविंद अनुज के द्वारा की गई।
प्रतिभा प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित उपन्यास कशीर अनुवादक सहना विजयकुमार की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए गोविंद अनुज ने कहा कि कशीर कश्मीर समस्या पर आधारित उपन्यास है,जो सर्वप्रथम कन्नड़ भाषा मे ही लिखा गया था और उसका हिंदी अनुवाद किया गया है,पुराने धार्मिक विचारों के माध्यम से वर्तमान की समस्यायों का निदान ढूढने की कोशिश उपन्यास में की जाती है,उपन्यास का कथानक मूल रूप से कश्मीर में धारा 370 के लागू होने के समय का है,उपन्यास का कथानक जितना आकर्षक है,उपन्यास उतना प्रभावी नही बन सका है।
नर्मदा प्रसाद उपाध्याय द्वारा लिखित चिंगारी की विरासत की समीक्षा रखते हुए डॉ एच पी जैन ने कहा कि स्वर्गीय बाल कवि बैरागी व स्वर्गीयविवेकी राय को समर्पित करते हुए निबंध प्रस्तुत किये गए है,जिसमे लेखक कहते है कि विचार सर्वश्रेष्ठ होते है,विचार ही जुगनू,विचार ही दीपशिखा व विचार ही सूर्य होते है,जो अंधेरे से लड़ने का साहस प्रदान करते है।अलग अलग निबंधों के माध्यम से लेखक ने विभिन्न विचार प्रस्तुत किये है।नर्मदा प्रसाद उपाध्याय नया विचार पैदा करने वाले लेखक है,गागर में सागर भरने की विभिन्न निबंधों के माध्यम से इस पुस्तक में  कोशिश की गई है,निबंध पढ़ने लायक है,पढ़ते समय ऐसा लगता है,जैसे नदी बह रही हो और हम बहते चले जा रहे हो।
हेमंत शर्मा द्वारा लिखित एकदा भारतवर्ष की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए प्रमोद भार्गव ने कहा कि उक्त पुस्तक 114 लघु कथाओं का संग्रह है,कहानी के रूप में रचना विकसित की है,जो रोचक भी है,उपदेशात्मक भी है।हर कहानी के नायक हमारी संस्कृति से जुड़े हुए है,उन्ही पात्रों को लेकर नई दृष्टि दी है।सनातन संस्कृति को नवीनता प्रदान किया जाता रहा है, तभी तो वह चिरंतन है।इतिहास को परिलक्षित ,अंत क्रियाओं को प्रस्तुत पुस्तक करती है,कहावत मुहावरों पर ही शीर्षक नाम दिए गए है,सबसे प्राचीन लोकतंत्र भारत का रहा है,प्रमाण प्रस्तुत भी किया है,सुखानुभूति पुस्तक को पढ़कर होती है, सभी संदेश ग्रहण करने योग्य व जीवन को सार्थकता प्रदान करने वाले है।उक्त समीक्षा गोष्ठी में बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर अतिथि रूप में व अध्यक्षता के क्रम में सुकून शिवपुरी रहे।तत्पश्चात एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें हेमलता चौधरी,राकेश भटनागर,जयपाल जाट,राम पंडित,याकूब साबिर,गोलू ओझा ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया,संचालन आशुतोष आशु ने तो आभार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने ज्ञापित किया।

राधा रानी सेवा समिति की बैठक में निर्णय, शिवपुरी वालों का भंडारा 14 और 15 मार्च गोवर्धन में

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति द्वारा शिवपुरी वालों का छठवां विशाल भंडारा व होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों से रायशुमारी कर भव्यता पूर्वक भंडारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राधारानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय कृष्णा गेस्ट हाउस में भगवान श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर वर्ष की भांति फाग महा में 14 व 15 मार्च 2022 को विशाल भंडारा गिरिराज जी गोवर्धन मथुरा में करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा बस सेवा व प्रसादी वितरण और भक्तों के ठहरने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। तदुपरांत बैठक में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अरविंद परमार,उमेश गोयल, धर्मेंद्र जैन,योगेश शर्मा, सुशील गोयल, गौरव गुप्ता,मनीष गोयल, राकेश अग्रवाल, नितिन श्रीवास्तव,दिलीप गुप्ता,सचिन अग्रवाल, ओम प्रकाश धाकड़, विनोद गोविल,विष्णु अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पवन जैन, दिव्यांशु वर्मा, सोनू मित्तल, सत्येंद्र धाकड़, अनिल अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, अवधेश प्रताप सिंह परमार, मुकेश गोयल, विशाल गुप्ता, अरविंद धाकड़, हार्दिक गोयल,आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129