Responsive Ad Slot

जिले के जानेमाने पत्रकार, लेखक प्रमोद भार्गव की नवीन पुस्तक "पुरातन विज्ञान" छप कर आई

कोई टिप्पणी नहीं

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

शिवपुरी। जिले के जानेमाने पत्रकार, लेखक प्रमोद भार्गव की नवीन पुस्तक "पुरातन विज्ञान" छप कर प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली से उनके हाथों में आ गई। इस पुस्तक के लेख "पत्रिका" और "राजस्थान पत्रिका" में उन्हीं के साप्ताहिक स्तंभ "पुरातन और विज्ञान" में प्रकाशित हुए हैं। इस पुस्तक की भूमिकाएं प्रसिद्ध पौराणिक साहित्य के लेखक डॉ मनोज श्रीवास्तव जी और श्री शैलेन्द्र तिवारी जी ने लिखी हैं।

सीएम शिवराज ने की जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक व डॉक्टर बबीता की तारीफ

कोई टिप्पणी नहीं
भोपाल। 1 साल के मासूम क्रश जाटव के गले में फंसा सिक्का निकालने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने शिवपुरी जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक गोयल एवम डॉक्टर बबीता तोमर की तारीफ की। 

धमाका: अभा क्षत्रिय महासभा ने प्रताप चौक पर पुलमावा शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी द्वारा प्रताप चौक पर पुलमावा में हुए शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहीदों के बलिदान को स्मरण किया गया।

धर्म स्वयं भगवान का स्वरूप है: नंदिनी भार्गव

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। ग्राम धंधेरा (रन्नोद) में श्री हनुमान जी मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में आज विश्राम दिवस की कथा का पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव ने बखान करते हुए सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया। सुदामा कौन है इस बात पर विचार करना और सुदामा के बारे में जानना ही कथा कहलाती है। सुदामा वह नहीं होता जो निर्धन हो अपितु वहां होता है जिसने जीवन मे सुदाम कमाया हो अच्छा धन कमाया हो सुदामा चरित के द्वारा भगवान के द्वारा की गई ब्राह्मण भक्ति को उद्धृत किया।  एवं शुकदेव पूजन के साथ कथा का विश्राम हुआ, यदि देखा जाए तो विश्राम का अर्थ समापन नही होता क्योंकि कथा का केवल प्रारंभ होता विराम नही। विश्राम से अर्थ होता है कथा सुनकर  हमारे मन में चल रही उद्वेगनाओ क्रोध मोह ईर्ष्या हे विश्राम मिलकर परम शांत स्वरूप भगवान का ह्रदय में स्थापित हो जाना ही कथा का विश्राम कहलाता है।

प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में जीर्णोद्धार जारी, प्रमुख कायस्थ बंधुओं की बैठक सम्पन्न

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के प्रवक्ता उमाचरण श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चित्रगुप्त मंदिर जीर्णोद्धार के कार्य को लेकर शहर के गणमान्य कायस्थ बंधुओं की बैठक क्षीरसागर भवन छत्री रोड पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र निगम ने की वापसी मुख्यमंत्री अतिथि धर्मगुरु मां बीसभुजी दरबार के डॉ दिनेश श्रीवास्तव जी रहे जिन्होंने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सभी सर्जनों का रोली चंदन लगाकर भूपेंद्र भटनागर ने स्वागत किया और आज की बैठक के एजेंडे को प्रस्तुत किया तदोपरांत जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने मंदिर जीर्णोद्धार की प्रगति का ब्यौरा दिया साथ ही कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने अभी तक एकत्रित हुए धन का ब्यौरा दिया और अभी तक हुए व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस बैठक में इंजीनियर श्री विष्णु श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार द्वारा किस तरह मंदिर को भव्यता प्रदान की जा सकती है साथ ही नक्शा प्रस्तुत कर सम्पूर्ण कार्य योजना से सभी को अवगत कराया जिसको सभी ने सराहा ।
मंदिर के जीर्णोद्धार को गति प्रदान करने वाले विष्णु श्रीवास्तव जी के प्रयास की सभी सदस्यों ने सराहना की और देवेंद्र श्रीवास्तव ने उनका अभिनंदन किया। आज की बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने कार्यस्थल पर पहुंच कर अभी तक हुए कार्य की जानकारी ली।
आज की बैठक में रमेश श्रीवास्तव एवं जसपत श्रीवास्तव जी ने इस कार्य के लिए धन संग्रह हेतु सभी समाज बंधुओं से अपील की और अधिक से अधिक योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया बैठक में मंदिर ट्रस्टी गणपति स्वरुप जी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से अशोक सक्सैना महेश श्रीवास्तव दयालु जगदीश श्रीवास्तव सूरज सक्सैना रमेश श्रीवास्तव जसपत श्रीवास्तव रूपेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। अंत में सभा के कार्य कारी अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज से सहयोग और संबल प्रदान करने की अपील की।

कपिल जूस भंङार के संचालक कपिल मिनोचा की माता जी का निधन, अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। फ्रूट व्यवसाई कपिल जूस भंङार के संचालक कपिल मिनोचा की माता  जी का देहावसान आज शाम को हो गया है।
आप अत्यंत सरल, मृदुभाषी, धार्मिक एवं गौ भक्त होने के साथ ममता एवं स्नेह की प्रतिमूर्ति थी ।
शहर उनके ममत्व और सरलता को सदा स्मरण रखेंगे। उनकी अंतिम यात्रा 15 फरवरी को प्रातः  9 बजे उनके निवास वीर सावरकर कॉलोनी से प्रारंभ होगी।

धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय गृहमंत्री शाह, माँ पीताम्बरा की नगरी में, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम साथ

कोई टिप्पणी नहीं
दतिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दतिया पहुंचकर मॉ पीताम्बरा पीठ पूजा-अर्चना की। माई का आशिर्वाद लिया। प्रदेश गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी इस दौरान मौजूद रहे।

उत्कृष्ट सफाई रखने वाले दुकानदारों को किया सम्मानित

कोई टिप्पणी नहीं
कोलारस। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता प्रतिष्ठान अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुकानदारों को किया गया सम्मानित।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता प्रतिष्ठान अभियान मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुकानदारों को नगर परिषद कोलारस द्वारा सम्मानित किया गया नगर परिषद कोलारस द्वारा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुकानदारों ,प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालय, अस्पताल ,हॉकर्स जोन आदि को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव ,कार्यालय अधीक्षक विष्णु कुमार भदकारिया, उपयंत्री हर्षित गुप्ता, मोहम्मद जाहिद शिवराज सिंह दांगी आदि कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित हुए।

धमाका: 'मुख्यमंत्री योजना का लोन' दिलाने के नाम पर 'ठगी' करने वाले 'नटवरलाल' के घर से बरामद हुई 12 बाइक

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी पुलिस ने लोन का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले एक नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया न्यायालय में पेश किया। शातिर बदमाश मुख्यमंत्री लोन योजना से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करता था इसी तरह एक व्यक्ति को झांसे में लेने के फेर में उसके दस्तावेज लेकर बाइक फाइनेंस करा ली। जब फरियादी पुलिस तक गया और पड़ताल हुई तो बदमाश के घर से 12 बाइक बरामद हुई हैं। एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि आईजी अनिल शर्मा ने ठग, बदमाशों पर करवाई के निर्देश दिए हैं। इसी बीच जब दिनाकं 03.02.2022 को फरियादी निवासी ग्राम गोपालपुर ने थाना गोपालपुर पर आकर रिपोर्ट की  कि मेरे ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा मुझे 1 लाख रुपये का मुख्यमंत्री योजना के तहत लोन मंजूर कराने का झांसा देकर धोखाधडी कर धोखे से मेरे कागज एवं बैंक पासवुक लेकर प्राइवेट फाईनेंस कंपनी से पर्शनल लोन की जगह बेईमानी पूर्वक मोटरसाईकिल फायनेंस कराली और वह मोटर सायकल दी भी नहीं दी। जबकि आवेदक  मोटर सायकल के लोन की किस्त भी जमा करता रहा। कुछ महीनों वाद फायनेंस कंपनी के कर्मचारी किस्त लेने मेरे घर आये तब पता चला कि मेरे नाम से मोटर सायकल फायनेंस कराई गई है। रिपोर्ट पर से थाना गोपालपुर में अपराध क्रं 05/2022 धारा 420 ताहि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
आरोपी वक्त घटना दिनाकं से ही फरार चल रहा था, आरोपी काफी चालाक है एवं पूर्व मे भी मोटरसाईकिल एजेंसियो पर काम कर चुका है, आरोपी के विरूद्ध लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा उक्त प्रकरण मे आरोपियों की गिरफ्तार हेतु आवशयक निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये, दौराने विवेचना आरोपी ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये माननीय न्यायालय शिवपुरी मे समर्पण कर दिया था । जिसे माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से फरियादी के साथ लोन मंजूर कराने का झाँसा देकर एवं धोखाधडी कर उसकी मोटरसाईकिल हडपने के संबन्ध मे पूछताछ की गयी तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा । आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गयी तो आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के घर ग्राम गोपालपुर से प्रकरण की मोटरसाईकिल क्रं एमपी 33 एमबाई 7875 की कीमती 80000 रू की विधिवत् जप्त की गयी एवं आरोपी अपने घर के अंदर 11 मोटरसाईकिले अवैध रूप से रखे पाया जाने एवं मोटरसाईकिलो के दस्तावेज नही होने पर चोरी का संदेह होने पर एवं आरोपी व्दारा मोटरसाईकिलो के बैध दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से कुल 11 मोटर साईकिलें हीरो कम्पनी की कीमती करीबन 8,80000 रू की बरामद की जाकर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रं 01/2022 धारा 41,1(4),102 जाफौ. 379 ताहि. का कायम गया। मोटरसाईकिले का विवरण निम्न प्रकार है। क्रं 1.इंजन नम्बर  - HA11EVM4G024992. चैचिस नम्बर – MBLHAW117M4G02504 इंजन नम्बर  - HA11EDMHJ12801 चैचिस नम्बर – MBLHAW126MHJ272783. इंजन नम्बर  -  HA11ESMGG12094 चैचिस नम्बर  - MBLHAW149MGG094944. इंजन नम्बर  - HA11EDMHK13772  चैचिस नम्बर – MBLHAW120MHK273755. इंजन नम्बर  - HA11EVM5F56795 चैचिस नम्बर  - MBLHAW115M5F071266. इंजन नम्बर  -HA11EVM4H11070  चैचिस नम्बर – MBLHAW115M4H110097. इंजन नम्बर – HA11EDMHH51119  चैचिस नम्बर – MBLHAW128MHH236258. इंजन नम्बर – HA11EDMHG01588चैचिस नम्बर – MBLHAW129MHG026189. इंजन नम्बर  - HA11EVM5F61757चैचिस नम्बर – MBLHAW114M5F1222210. इंजन नम्बर  - HA11EDM5F07297चैचिस नम्बर – MBLHAW123M5F4041111. इंजन नम्बर  - HA11EYM5F59765चैचिस नम्बर – MBLHAW121M5F10341
आरोपी को आज पुनः माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है, आरोपी से अन्य अपराधो मे भी संलिप्तता पायी जा सकती है।
उक्त कार्यवाही मे उनि आर एस धाकड थाना प्रभारी गोपालपुर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा प्रआर. 167 अशोक सिंह जादौन आऱ। 610 पवन धाकड, आऱ. 274 धर्मैन्द्र शर्मा, आर. 826 प्रशांत गुर्जर, आर. 1006 रंजीत यादव आर.843 हरिओम गुप्ता, आर. 586 अभिमन्यु सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

वन महकमे ने रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

कोई टिप्पणी नहीं
अवैध रेत परिवहन पर वन विभाग की कार्रवाई
(स्वप्निल जैन खनियांधाना की रिपोर्ट)
खनियांधाना। खनियांधाना और आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर वन विभाग डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया व उनकी टीम एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. जहां मचारन बीट पर चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है.
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि मचारन बीट पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी ने तत्काल खनियांधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया और टीम तत्काल को रवाना किया, मचारन बीट पर एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर व कुछ लोग वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दिखाई दिए. टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए. वन विभाग ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर,वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुलदीप गौर वन रक्षक,रुद्र पुरोहित वन रक्षक,प्रशान्त दांगी वन रक्षक ,प्रमोद राजपूत वन रक्षक, जीतेन्द्र रावत वन रक्षक , राघवेंद्र रावत वन रक्षक, अवदेश सिंह वन रक्षक एवं एस. ए.एफ बल  की एहम भूमिका रही।

धमाका सेल्यूट: 'शिवपुरी पब्लिक स्कूल' में 'पुलवामा अटैक डे' को 'ब्लेक' डे के रूप में मनाया

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी में दिनांक 14 फरवरी 2022 को
पुलवामा अटैक डे को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। शाला के संस्थापक श्री अशोक ठाकुर, शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति गाला, समस्त शाला कर्मचारी एवं बच्चों ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए अमर जवानों को अपनी भावविनी श्रद्धांजलि पेश की। शाला की प्राचार्या कीर्ति गाला ने इस दिन के बारे में सभी के सामने अपने विचार व्यक्त किये। शाला के बच्चों ने अमर शहीदों को श्रद्दांजलि देने हेतु पोस्टर बनाकर इस दिन को उल्लेखित किया एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके उपरांत अमर शहीदों की याद में शाला के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने  मोमबत्ती जलाकर एवं 1 मिनट का मौन धारण करके अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम संपन्न

कोई टिप्पणी नहीं
पर्यटक स्वागत केंद्र पर हुआ कार्यक्रम
शिवपुरी।  जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र पर कल रविवार को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एव मध्यप्रदेश राज्य  पर्यटन संघ के अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में  छत्री रोड स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर प्रति रविवार  को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके चलते  लता मंगेशकर की याद में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा उनके गाए हुए सोलो, डुएट गीतो को गाया जाएगा वही उन्ही के गीतों पर बच्चो द्वारा सोलो व ग्रुप नृत्य प्रस्तुत कर  श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन सिंगर मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। 
इन्होंने लिया भाग 
संचालन कर रहे मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा , पार्थ शर्मा , युगल गर्ग  , अंतरिक्ष शर्मा, सौरभ मिश्रा, सूबेदार भानु प्रताप सिंह , सौम्या जैन,  नारायण दास राठौर, संजय शर्मा, अपूर्वा जैन , रिदिम जैन, तंजील प्रीत, प्रियंका मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव , आरती जैन पत्रकार, हिमांशु राठौर , हरीश श्रीवास्तव, नीरज राणावत, गोपाल किरण, विनीत शर्मा, धर्मेंद्र साहू  चंद्रकला साहू , संजय शर्मा, शिवांगी तोमर , श्रद्धा बेडनिकर अनमोल भार्गव ,नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य,  किशन राणावत, तनु शिवहरे, महेंद्र दुबे ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
माँडना आर्ट की लगी प्रदर्शनी
स्नेहदीप सिंघल व वंदना शिवहरे के मार्गदर्शन में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा माँडना आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। वही सेविकाओं द्वारा अमर शहीदों की याद में केनवास पर  चित्र उकेरे।

धमाका ग्रेट: #1 साल के #कृष के #गले में #फसा #सिक्का, #जिला अस्पताल के #डॉक्टर अभिषेक गोयल एवं डॉक्टर बबीता तोमर ने झट से #निकाला, #निजी अस्पताल डाल चुके थे #हथियार

कोई टिप्पणी नहीं
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कृष जाटव के गले में फंसे सिक्के को ऑपरेशन कर 10 मिनट में बाहर निकाला
*सारे प्राइवेट अस्पतालों ने सिक्का निकालने से  कर दिया था इंकार
शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मासूम की जान बचाकर बड़ा काम कर डाला है। वह भी तब जबकि नगर के सभी निजी अस्पताल बच्चे के गले में जा फसे सिक्के को निकालने से इंकार कर चुके थे। ऐसे में जब कृष के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और यहां नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गोयल से मिले तब डॉक्टर गोयल एवम डॉक्टर बबीता तोमर एनएसथीसिया विशेषज्ञ की टीम ने 24 घंटे से अधिक समय तक कृष जाटव उम्र 1 साल निवासी ग्राम खोरघार शिवपुरी के गले में फसे सिक्के को निकाल डाला। यह सिक्का शाम को खेलते वक्त कृष ने निगल लिया था जो गले में जाकर फस गया। जिसके बाद से वह लगातार उल्टियां कर रहा था और उसको  बहुत घबराहट  हो रही थी। कृष के पिता मलखान जाटव ने शिवपुरी के सारे प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद उनको केवल निराशा हाथ लगी, सभी प्राइवेट अस्पतालों ने सिक्का निकालने से मना कर दिया था, कहा कि हमारे यहां ये ऑपरेशन नहीं हो पाएगा क्योंकि सिक्का बहुत नीचे पहुंच चुका है। इसके बाद वे जिला अस्पताल में अपने बेटे को लेकर परिजन आए जहां पर उसका सर्वप्रथम डॉक्टर अभिषेक गोयल नाक, कान, गला विशेषज्ञ ने बच्चे की जांच की एवम् एक्सरे करवाने के बाद  रिपोर्ट देखकर तत्काल बच्चे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। इधर कृष को सिक्का गले में बहुत नीचे पहुंचने से काफी तकलीफ हो रही थी और वह लगातार उल्टियां कर रहा था। इसलिए डॉ बबीता तोमर ने हल्का सा एनेस्थीसिया दिया एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल ने फिकोफिरेंगे स्कोपी की मदद से दूरबीन द्वारा बिना किसी चीरा के सिक्का बाहर निकाल दिया और यह प्रक्रिया करने में मात्र 10 मिनट का समय लगा। अभी कृष पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी छुट्टी भी कर दी गई है। यह कारनामा इसलिये बड़ा है कि जब सारे प्राइवेट अस्पताल कृष को तकलीफ से राहत नहीं दिला पाए तो जिला चिकित्सालय की टीम ने सफलतापूर्वक बच्चे के गले से सिक्के को बाहर निकाला एवं उसको परेशानी से निजात दिलाई। धमाका संपादक विपिन शुक्ला एवम टीम की तरफ से कुशल डॉक्टरों की टीम को बहुत बहुत बधाई।
डॉक्टर गोयल बोले अब सिर्फ जिला अस्पताल आइये
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर एवम डॉ अभिषेक गोयल ने बताया कि अब जिला अस्पताल में नाक कान गले के सारे ऑपरेशन उपलब्ध हैं। शिवपुरी शहर की जनता इसका अवश्य लाभ लें।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129