Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: पिछोर विस चुनाव में कई बार पटखनी खाए प्रीतम लोधी के भगवान सहित ब्राह्मण आचार्यों के खिलाफ बिगड़े बोल, ब्राह्मण आक्रोशित, बोले, दर्ज कराएंगे केस, सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के वंशज तीखे तेवर में, वीडियो वायरल

कोई टिप्पणी नहीं

बुधवार, 17 अगस्त 2022

Shivpuri शिवपुरी। पिछोर विधानसभा चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी कद्दावर विधायक केपी सिंह से कई बार पटखनी खाए प्रत्याशी प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों के विरुद्ध बिगड़े बोल वाले एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है। ग्राम खरई बदरवास में 17 अगस्त को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती पर अभा लोधी महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सार्वजनिक मंच पर बोलते हुए प्रीतम लोधी ने भागवत, कथा, राम कथा के विद्वान आचार्यों के विरोध में अशोभनीय बयान दे डाला है। वहीं कथा में ब्राह्मण की नजर महिलाओं पर ठीक न होने के साथ महिलाओं युवतियों के प्रति भी आपप्तिजनक टिप्पणी की गई हैं। जिसे लेकर ब्राह्मण बंधु खासे गुस्से में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के वंशज प्रीतम लोधी के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और केस दर्ज कराने की बात कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम की बड़ी बात ये हैं की कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हरगोविंद लोधी चंदेरी विशिष्ट अतिथि थे जबकि हरिओम काका ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आयोजक अतुल लोधी, अनिल लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, मोहन लोधी थे। 

वायरल वीडियो में ये बोल
वायरल वीडियो में प्रीतम लोधी ने कहा की भगवान के नाम पर ब्राह्मण उल्लू बनाता है, किसी की फसल अच्छी हुई और उसे मेहनत का फल न बताकर भगवान की कृपा बताकर भागवत के झांसे में लेता हैं। फिर कथा के भाने महीनों का आपका राशन पानी केवल आठ दिन में पंडित ले जाता है। खुद ऊंची गद्दी पर बैठता हैं और आप नीचे बैठे रहते हो। इतना ही नहीं कथा में किसी अच्छी सुंदर महिला को देखकर उसके घर शाम को भोजन करने की बात कहता हैं। दूध में पानी नहीं, शुद्ध देशी घी का भोजन बनाने कहता है और जब घर जाता है तो इसकी निगाह कहीं और होती है। प्रीतम के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा की मुझे अच्छी तरह पता है और कई जगह देखा है कि पंडित आगे बीस से पच्चीस साल, फिर ज्यादा उम्र की महिलाओं को आगे बिठाता है। 
ब्राह्मणों के चरित्र पर भी उठाए हैं सवाल 
करीब तीन मिनिट से ज्यादा का यह जहर उगलता वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। भाषण में भगवान को भी प्रीतम ने लपेटा हैं, उनके नाम पर क्था की बात कही हैं तो दूसरी तरफ ब्राह्मणों के विरोध में भोजन, पानी ही नहीं बल्कि उनके चरित्र पर भी संदेहजनक बयान देकर प्रीतम ने पूरे ब्राह्मण समाज को ललकारा हैं। किसकी अकेले ब्राह्मण समाज ने ही नही बल्कि अन्य समाजों ने भी निंदा की है। इस बयान को लेकर कार्यक्रम के आयोजक अतुल लोधी हटो बचो करते नजर आए लेकिन जब इनसे कहा की आप या विधायक वीरेंद्र उनको रोक सकते थे तो वे चुप रहे। उन्होंने ब्राह्मणों को सम्माननीय कहा लेकिन आयोजन में उनकी चुप्पी को लेकर वे भी प्रीतम के साथ ब्राह्मणों के राडार पर हैं। 








एडवोकेट संजीव के स्वर्गीय पिता रामानंद बिलगैया (सेनि ISS) की श्रद्धांजलि सभा कल 3 बजे से विद्यार्थी गार्डन में

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर के जाने माने एडवोकेट संजीव बिलगैया एवम पंकज बिलगैया के पिता स्वर्गीय रामानंद बिलगैया (सेवानिवृत ISS) की श्रद्धांजलि सभा विद्यार्थी गार्डन, जाधव सागर रोड, पुरानी शिवपुरी में 18 अगस्त की शाम 3 से 4 बजे रखी गई है। शोकाकुल समस्त परिवार।









धमाका: शेम शेम नपा, नगर का ह्रदय स्थल माधव चौक आवारा मवेशियों के हवाले

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। सड़कों पर चलना दूभर हो रहा हैं। आए दिन कोई न कोई इनसे टकराकर चोटिल होता हैं। बीते दिनों कोतवाली रोड पर इंका नेता वासित अली को एक सांड ने पटक दिया। नतीजे में उनका पैर तीन जगह से टूटा हैं ग्वालियर मैक्स में भर्ती हैं। ये कोई एक नहीं बल्कि रोज हादसे हो रहे हैं और नपा नींद में हैं। आज शाम माधव चौक पर मवेशी रोज की तरह बैठे हुए थे। हम अपने को रोक नहीं सके और केमरे में तस्वीर लेकर आए हैं। काश नगर पालिका के अधिकारी सड़क पर निकलकर देखे तो दर्द समझ आए। इनको हटाने अभियान चलाना जरूरी हैं। साथ ही इनके पालनहार सामने आए तो उनसे जुर्माना वसूला जाए। 








धमाका ग्रेट: वार्ड 3 के ग्रुप में आईं समस्या, पार्षद दीप्ति दुबे ने नायक फिल्म की तर्ज पर एक ही दिन में निपटा डालीं, प्रदेश में शिवपुरी को नंबर एक बनाने का आगाज वार्ड 3 से शुरू, आदर्श वार्ड बनाने की कवायद

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। ये खबर धमाका संपादक विपिन शुक्ला के वार्ड तीन की है, यहां की पार्षद दीप्ति भानु दुबे हैं। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी को प्रदेश का नंबर एक शहर बनाने की बात कही है। इसी के अनुरूप आज वार्ड तीन से जो समस्या निवारण और विकास, पौधारोपण की तरफ एक साथ रणनीतिक कदम बढ़ाए गए उन्हें देखकर कहा जा सकता है की प्रदेश में शिवपुरी को नंबर एक बनाने का आगाज वार्ड 3 से हो चुका है। दरअसल वार्ड तीन का एक ग्रुप बना हुआ हैं। जिसमें आज लोगों ने समस्या बताना शुरू की उन्हे एक ही दिन में निपटा दिया गया हैं। जिनमें प्रमुख यह शामिल थीं।
*गांधीनगर का पार्क साफ नहीं हैं, गंदगी हैं। जिस पर आज ही पार्क की सफाई की गई। नपा कर्मी ट्रॉली भरकर कचरा ले गए। 
*गांधी नगर का नलकूप खराब हैं। कुछ ही देर हुई मोटर निकलनी शुरू हुई।
* गांधीनगर की वीआईपी रोड अंधेरे में हैं, उपकरण नहीं जलते। तत्काल नपा की गाड़ी आई उपकरण ठीक होने लगे। 
* वीआईपी रोड गंदी हैं, झाड़ियां उगी हुई हैं। तत्काल सफाई की गई। 
ये समस्या तो एक ही दिन में दूर हुई। अब कुछ के लिए प्लान तैयार हैं। जिनमें से 
* टानू राजोरिया और पंकज पाराशर के घर के रास्ते का कचरा डंपिंग स्टेशन बंद किया जायेगा।
 * पुराने tol नाके से तिकोनिया पार्क तक बेहद खराब सड़क सुधरवाने की बात पत्रकार विपिन शुक्ला ने रखी। जिस पर पार्षद दीप्ति भानु दुबे ने कहा की तीन दिन में खराब सड़क को सुधारा जाएगा। भारी वाहन गांधी पार्क ट्रांसपोर्ट और सब्जी मंडी के इस रास्ते से आते हैं इसलिए सड़क ठीक कराकर बेरिकेट पहले की तरह जल्द लगाया जाएगा, केवल छोटे वाहन, स्कूल बस ही आयेंगी।
* डीजे कोठी रोड की सफाई की जाकर VTP मैदान की सफाई की जाएगी। 
* क्लीन ग्रीन वार्ड के क्रम में बारिश के जारी रहते स्थान चीन्हित कर पौधारोपण किया जाएगा।
* नीरज सरिया के इलाके की चौक पानी लाइन ठीक होगी।
* वीआईपी रोड पर पानी का स्थाई हल निकला जायेगा। 
कुछ अन्य समस्या भी थी जिनको निराकृत किया गया या जल्द होंगी। इसलिए हम लिखा आज वार्ड तीन की पार्षद नायक फिल्म की अनिल कपूर नजर आईं। उन्होंने वार्ड तीन को आदर्श बनाने की शुरआत कर दी हैं। 








धमाका अलर्ट: आगरा के बीयर बार में नाचती मिली रिटायर्ड फौजी की बेटी

कोई टिप्पणी नहीं
ग्वालियर से लापता के मुरार इलाके से हुई थी गुम 
Gwalior। ग्वालियर के मुरार क्षेत्र से रिटायर्ड फौजी की 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता हुई थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश की तो वह आगरा के एक बीयर बार में नाचती मिली सामने लोग बैठकर शराब पी रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ की दो युवक और एक पार्लर संचालक उससे यह सब करवा रहे थे, जिन्हे पुलिस अपने साथ लाई, कोर्ट में पेश किया तो उन्हे जेल भेज दिया गया। हालाकि किशोरी ने पुलिस के सामने अभी तक कुछ नहीं बोला। पुलिस को मानव तस्करी का संदेह है। फिलहाल पुलिस को बाल कल्याण समिति ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा के अनुसार मुरार क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी लापता हुई थी। उसकी तलाश में मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव और उनकी टीम बीते रोज आगरा गई और एक बीयर बार से किशोरी को नाचते हुए बरामद कर लिया। सामने लोग शराब पी रहे थे। बार संचालक पवन सेन और उसके साथी को पकड़ा तो पता लगा की पार्लर संचालिका नंदिनी सेंगर के फ्लैट में किशोरी रह रही थी, यहां फ्लैट में सिर्फ एक गद्दा ही बिछा हुआ था। फ्लैट में संदिग्ध वस्तुएं भी मिली। जब किशोरी से महिला अफसर ने बात की तो उसने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। पुलिस किशोरी को बरामद कर ग्वालियर ले आई। यहां उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। यहां से बाल कल्याण समिति ने उसके मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल टेस्ट होने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।








© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129