धमाका धर्म: नाई की बगिया में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्म, झूम उठे श्रद्धालु
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नाई की बगिया श्री सती नारायणी मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बढे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे।
कथा में श्री धाम गोकुल मथुरा से पधारे कार्ष्णी आचार्य ब्रह्मदेव जी के श्रीमुख से भक्तों को कथा रस पान कराया जा रहा है।।
आज चतुर्थ दिवस की कथा में व्यास जी के द्वारा भक्तों को गुरु महिमा की कथा सुनाई गई गुरु सेवा कर के मनुष्य सहज ही सभी विद्याओं को प्राप्त कर सकता है। *गुरु सुश्रुसया विद्या* साथ ही गुरु सेवा से सहज ही मोक्ष को प्राप्त किया जा सकता है ।
पूज्य आचार्य जी के द्वारा भक्त प्रहलाद की कथा के द्वारा भक्तों को संस्कारों के महत्व को बडे ही मार्मिक तरीके से समझाया गया एवं कथा की विश्रांति के समय शाम को दिव्य कृष्ण जन्म महोत्सव दिव्य झांकियों के साथ मनाया गया भगवान बाल कृष्ण का दिव्य स्वागत किया और इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया गया कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे आखिर में सभी श्रद्धालुयों ने आरती में शामिल होकर भजनों का आनंद लिया।
धमाका ग्रेट: भाविप की शाखा विवेकानंद के साथ शाखा वीरांगना ने नालंदा अकादमी पर आयोजित किया तनाव प्रबंधन सेमिनार
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद और शाखा वीरांगना ने मिलकर नालंदा एकेडमी राजेश्वरी रोड पर विद्यार्थियों के लिए तनावग्रस्त प्रबंधन का सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. योगेंद्र रघुवंशी जी रहे और द्वितीय वक्ता श्रीमती वंदना वर्मा रही।
सेमिनार में डॉक्टर रघुवंशी जी ने बच्चों को पेपर टाइम में होने वाले तनाव को कम करने के लिए बातें बतलाईं। डॉ रघुवंशी जी ने बताया मानसिक तनाव, शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह के हो सकते हैं । शारीरिक तनाव में उल्टी आना, पेट में दर्द होना, गर्दन में दर्द होना, चक्कर आना यह कुछ लक्षण देखने को मिलते हैं वहीं मानसिक तनाव में चिड़चिड़ापन, नींद ना आना, बहुत ज्यादा सोचते रहना ऐसे कुछ लक्षण देखने को मिलते हैं डॉ रघुवंशी ने समझाया कि कैसे इन तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। मेडिटेशन करके, योगा करके, व अपने कार्य पर एकाग्रता करके हम अपने तनाव से मुक्ति पा सकते हैं । साथ ही श्रीमती वंदना वर्मा जी ने बच्चों को बहुत रोचक रूप में तनाव को कम करने के उपाय समझाए कि कैसे उन्हें अपने लक्ष्य को पाना है और तनाव से मुक्ति भी पाना है। सेमिनार में बच्चों ने प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब डॉक्टर रघुवंशी और वंदना वर्मा जी ने बहुत ही रोचक तरीके से दीया और बच्चों को समझाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत,स्वागत पट्टिका द्वारा व स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष श्री सीए विजय गुप्ता जी और वीरांगना शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रानू बंसलजी ने की।
कार्यक्रम का सफल संचालन नालंदा अकादमी के संचालक श्री अक्षत बंसल जी के द्वारा किया गया एवं अंत में कार्यक्रम का समापन और आभार डॉ रश्मि तोमर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दोनों ही परिषद की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें विवेकानंद शाखा से श्रीमती वीनू गुप्ता , श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्रीमती आंशी बंसल, श्रीमती प्रनुती शर्मा, डॉ रश्मि तोमर, वीरांगना शाखा से श्रीमती स्वाति अग्रवाल सचिव, श्रीमती निधि वर्मा कोषद्यक्ष, आदि उपस्थित रहीं। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ने इस सेमिनार के साथ अपने संस्कृति सप्ताह का समापन किया।
नर सेवा ही नारायण सेवा: डाॅ. केशव पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहींग्वालियर। रमन शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्नेह स्पेशल स्कूल में गणेश स्थापना की गयी है। आज मानसिक रुप से दिव्यांग बच्चों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ॰ केशव पाण्डेय ने गणेश आरती की। आरती के बाद सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा फल एवं मिठाई वितरित की गयी। डॉ॰ केशव पाण्डेय ने रमन शिक्षा समिति द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के उप महाप्रबंधक अमित शर्मा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परशुराम शर्मा, संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम, डॉ॰ दीपक पाठक, समाजसेवी वरुण शर्मा, राजेन्द्र मुदगल, रामदास माहॊर, श्रीमती उर्मिला सेंगर, अंश जादॊन सहित बङी संख्या में छात्र/छात्राये एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)