Responsive Ad Slot

धमाका हॉट न्यूज: विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ग्रामीणों से कहा, आप तो एटम बम की तरह चढ़ते चले आ रहे हो

कोई टिप्पणी नहीं

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

कोलारस। जैसे जैसे विधान सभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, नेताओं में आपसी खींचतान देखने मिल रही हैं। कोलारस में सबसे ज्यादा तकरार के मामले सामने आ रहे हैं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ ग्रामीणों की एक और नोकझोंक का ताजा वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। जिसमें ग्रामीणों को विधायक ने एटम बम की तरह चढ़ते चले आ रहे हो कह डाला। ये ग्रामीण डीपी खराबी को लेकर आए थे। उन्होंने अपनी बात तल्ख अंदाज में आरोप लगाते हुए कही तो विधायक वीरेंद्र लाल पीले हो गए। उन्होंने ग्रामीणों को आड़े हाथ लेते हुए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने कहा। जिसके बाद ग्रामीणों को खदेड़ा गया।
दअसल विकास यात्रा कोलारस विधानसभा के चकरा गांव पहुंची थीं, जहां कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को कुछ ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर खरी-खरी सुना दी। इस पर विधायक ने अपनी समस्या बताने की बात कहते हुए नाराज जनता को एटम बम कह दिया।
सुनिए वीडियो
 मंच से ये बोले विधायक
मंच से कहा कि आपका सम्मान है, आपको माला पहनाएंगे, आपका काम करेंगे, केवल मुंह चलाने आए हो तो मत आइए। पहले अपनी समस्या बताओ, आप तो पहले से ही एटम बम की तरह भरकर आए हो। अपनी समस्या बताओ, दूसरों का नुकसान न करो। हमको पता हैं कौन आपको भरकर भेजता हैं। लेकिन दो सौ लोगों का नुकसान मत करो। 











विषम परिस्थितियों में साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म

कोई टिप्पणी नहीं
श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण-सुदामा चरित्र का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु 
ग्वालियर। जीवन में घटित होने वाली विषम परिस्थितियो में साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म होता है। सच्चा मित्र वही है जो अपने सखा को सही दिशा प्रदान करे और उसकी गली पर उसे रोके तथा सही राह पर चलाकर उसका सहयोग करे। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता इसका साक्षात प्रमाण है। 
संत श्री गोपाल दास महाराज ने फूलबाग मैदान में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र और सुखदेव विदाई का प्रसंग सुनाया। 
संतश्री ने कहा कि मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। मित्र एक दूसरे का पूरक होता है। भगवान कृष्ण ने अपने बचपन के मित्र सुदामा की गरीबी को देखकर रोते हुए अपने राज सिंहासन पर बैठाया और उन्हें उलाहना दिया कि जब गरीबी में रह रहे थे तो अपने मित्र के पास तो आ सकते थे, लेकिन सुदामा ने मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा।
कथा व्यास ने कहा कि सुदामा चरित्र हमें जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने की सीख देता है। सुदामा ने भगवान के पास होते हुए अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अर्थात निःस्वार्थ समर्पण ही असली मित्रता है। कथा के दौरान परीक्षित मोक्ष व भगवान सुखदेव की विदाई का वर्णन किया गया। कथा के बीच-बीच में भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। संत कृपाल सिंह महाराज, सुनील शर्मा, किरण भदौरिया, महेश मुदगल एवं अशोक पटसारिया ने आरती की।

फूलबाग मैदान में 11 हजार श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

कोई टिप्पणी नहीं
ग्वालियर। ओम शिवाय नमः के मंत्रोच्चार के साथ हर कोई भगवान शिव का जलाभिषेक कर बिल्पपत्र अर्पित कर शिवजी से सुखद जीवन की
कामना कर रहा था। भक्तिभाव से परिपूर्ण यह नजारा था फूलबाग मैदान का। जहां श्रद्धेय गुरुवाणी सेवा ट्रस्ट और लॉयंस क्लब ऑॅफ ग्वालियर की ओर से आयोजित की जा रही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पार्थिव शिविलंग की सामहिक रूप से पूजा-अर्चना कराई। विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, कार्यक्रम संयोजक जय सिंह कुशवाह, मुख्य समन्वयक डॉ. केशव पाण्डेय, व्यवस्थापक अशोक पटसारिया, सह संयोजक अजय चोपड़ा, मुख्य यजमान अरविंद गोपेश्वर डंडौतिया, परीक्षित ऋतु सिंहसैंगर, कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डेय, हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक राजीव डंडौतिया, श्रीबल्लभ डंडौतिया, ब्रजेश डंडौतिया, किशोर न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद डंडौतिया, बिजेन्द्र कुमार, नेतराम शर्मा , रामेश्वर भदौरिया एवं नारायण डंडौतिया सहित सैकड़ों ने लोगों ने अपने परिजनों के साथ शिवजी का महारुद्राभिषेक किया। कथा व्यास संत श्री गोपाल दास महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। पूजन के बाद प्रसादी हुई।



नगर के इन प्रमुख स्थानों पर 19 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी, 18 फरवरी 2023। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. कोर्ट रोड फीडर एवं 11 के.व्ही. न्यू बस स्टैंड फीडर पर 19 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. कोर्ट रोड तथा न्यू बस स्टैंड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कोर्ट रोड, कलेक्टर कोठी, कलेक्टर ऑफिस एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र तथा मनियर, श्रीराम कॉलोनी, हाथी खाना, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, एमपी कोठी के पीछे एवं पुलिस लाइन क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।








20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित होंगे अल्पविराम कार्यक्रम

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी, 18 फरवरी 2023। आनंद विभाग नागरिकों के लिए आंतरिक आनंद की अनुभूति तथा परिपूर्ण आनंदमय जीवन के लिए अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के विकासखंडों में प्रत्येक माह एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के सदस्य प्रतिभागी के रूप में शामिल रहेंगे। 
एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य किया जाना है। कार्यक्रमों का संचालन एवं आयोजन राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और आनंदम सहयोगी द्वारा किया जाना है। 
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है। प्रत्येक विकासखंड में आनंदन के कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक सरकारी स्थान का चयन किया जाना है जिसमें 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो, स्क्रीन बोर्ड डिजिटल ऑनलाइन वीडियो डिस्प्ले एवं माइक की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रतिभागियों के लिए दोपहर भोजन और चाय की व्यवस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जाएगी। जिले में राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और आनंदम सहयोगियों को अल्पविराम कार्यक्रम के संचालन और आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है और उन संबंधित मास्टर ट्रेनर और आनंदन सहयोगियों के कार्यालय प्रमुख को भी कार्यक्रम दिवसों में कार्यमुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम के आयोजन में फिजिकल चौराहा स्थित आनंदम केंद्र संचालक मंडल के सदस्य सहयोग करेंगे।








शिवपुरी जिले की सीमा से लगे MP के कूनो नेशनल पार्क में आए दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते

कोई टिप्पणी नहीं
Kuno कूनो। शिवपुरी जिले की सीमा से लगे MP के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते और आ गए हैं। इसी के साथ एक बार फिर कूनो देशभर में चर्चा में आ गया है। अब कूनो में चीतों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 10 नर और 10 मादा हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में 12 चीतों को बाड़े में रिलीज किया गया। 










© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129