शिवपुरी। हर बात में गाली खाने वाली नपा कभी कभी अच्छा काम करे तो थैंक्यू भी बनता हैं। नगर के नाले बारिश पूर्व साफ करने के निर्देश मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने दिए थे उसका पालन हो गया हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार भी फिक्रमंद होकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ केएस सगर के साथ मौके पर गए। तब धमाका ने गंदगी से पटे नालों की तस्वीर प्रकाशित की थी। सोमवार को मन हुआ नालों की सफाई देखी जाए। वो भी उन जगह जहां पानी रुकने से बाढ़ के हालात बनते हैं।
इसके बाद हम रामपौर दरवाजा गए जहां कलेक्टर रविंद्र जी ने नाले की गंदगी देखकर चिंता जताई थी। नपा अधिकारी और नाला सफाई प्रभारी यशपाल सिंह जाट यहां भी कसोटी पर खरे नजर आए। जब तस्वीरे कुछ इस तरह की दिखाई दीं।









.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)


सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com