Responsive Ad Slot

धमाका ऑन स्पॉट: मंत्री श्रीमंत सिंधिया के निर्देश पर नपा ने किए नाले साफ, थैंक्यू नपा, प्लीज इसमें मत डालिए कचरा

कोई टिप्पणी नहीं

सोमवार, 22 मई 2023

शिवपुरी। हर बात में गाली खाने वाली नपा कभी कभी अच्छा काम करे तो थैंक्यू भी बनता हैं। नगर के नाले बारिश पूर्व साफ करने के निर्देश मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने दिए थे उसका पालन हो गया हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार भी फिक्रमंद होकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ केएस सगर के साथ मौके पर गए। तब धमाका ने गंदगी से पटे नालों की तस्वीर प्रकाशित की थी। सोमवार को मन हुआ नालों की सफाई देखी जाए। वो भी उन जगह जहां पानी रुकने से बाढ़ के हालात बनते हैं। 
सबसे पहले हम बर्फ फेक्ट्री विष्णु मंदिर के नाले पहुंचे तो ये तस्वीर नजर आई। 
इसके बाद हम रामपौर दरवाजा गए जहां कलेक्टर रविंद्र जी ने नाले की गंदगी देखकर चिंता जताई थी। नपा अधिकारी और नाला सफाई प्रभारी यशपाल सिंह जाट यहां भी कसोटी पर खरे नजर आए। जब तस्वीरे कुछ इस तरह की दिखाई दीं। 
हम ये तो दावा नहीं करते की बाढ़ नहीं आयेगी लेकिन समय रहते जो प्रयास होने चाहिए वो हों तो आफत के समय दिल को तसल्ली मिलती हैं। 













धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट सिंधिया का शिवपुरी में छलका दर्द, हुए भावुक, मांगी माफी, बोले, ये दिल आपके लिए धड़कता हैं, अंतिम सांस तक ग्वालियर संभाग का विकास करूंगा, जिस समाज ने प्रदेश को तीन-तीन मुख्यमंत्री प्रकाशचंद्र सेठी, वीरेंद्र कुमार सकलेचा और सुंदरलाल पटवा दिए वह अपना विकास खुद करने में सक्षम

कोई टिप्पणी नहीं
(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
वैश्य समाज के सम्मेलन मेें शामिल हुए द ग्रेट सिंधिया ने कहा अपने भविष्य को गौरवशाली बनाने की जिम्मेदारी वैश्य समाज पर, अपने गौरवशाली अतीत को भूल रहा है वैश्य समाज, इसलिए भविष्य के प्रति चिंतित

शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सोमवार को होटल पीएस में बीजेपी नेता पवन जैन की तरफ से आयोजित शिवपुरी के विकास के संबंध में जैन और वैश्य समाज के साथ संवाद और परिचर्चा में  कहा कि आज की परिचर्चा में मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि किसी भी वक्ता ने अपने समाज और उसके विकास की बात नहीं की। मुझे लगा कि यह समाज अपने गौरवशाली अतीत और समाज के महापुरूषों को भूल रहा है। इसी कारण अपने विकास के लिए दूसरों की ओर टक टकी लगाए हुए है। यह समाज भगवान महावीर, संत सुंदरदास जी, भगवान महेश और प्रसिद्ध कवि मैथलीशरण गुप्त जैसे 8 गुणी महापुरूषों का अनुयायी है तथा वसूदेव कुटुम्बकम की भावना से ओतप्रोत है। यह वह समाज है जिसने देश को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय और भामा शाह जैसे रत्न दिये हैं। यह वह समाज है, जिसने प्रदेश को एक नहीं बल्कि तीन-तीन मुख्यमंत्री दिये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाशचंद्र सेठी, स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा और स्व. सुंदरलाल पटवा वैश्य समाज के हैं। इस समाज का इतिहास, क्षमता और दायित्व प्रचंड है। फिर अपने विकास के लिए क्यों दूसरों पर निर्भरता? 
द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि वैश्य समाज के लोग अपने भविष्य को संवारने और गौरवशाली बनाने में खुद सक्षम हैं। ऐसे प्रतिभा सम्पन्न और ऊर्जा से भरपूर समाज को मैं इस मंच से नमन करता हूं। कार्यक्रम के मंचासीन लोगों मेें लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक देवेंद्र जैन, राजकुमार जैन जड़ीबूटी वाले, तेजमल सांखला, राजेश कोचेटा, भरत अग्रवाल, सूरज कुमार जैन आदि शामिल थे। जिन्होंने माल्यापर्ण कर श्री सिंधिया का स्वागत किया।
देवेंद्र और भरत ने कहा, महाराज साहब आप 2024 के लोकसभा चुनाव मेें शिवपुरी-गुना से चुनाव लडेंं
विकास की दृष्टि से पिछडे शिवपुरी जिले को कैसे विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके इस दृष्टि से द ग्रेट सिंधिया ने वैश्य और जैन समाज के लोगों से कार्यक्रम में उनके सुझाव और विचार जाने। जिनमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसी बीच पूर्व विधायक देवेंद्र जैन और वैश्य महासभा के प्रदेश पदाधिकारी भाजपा नेता भरत अग्रवाल और पूर्व विधायक देेवेंद्र जैन ने कहा कि महाराज आप अपनी पिछली हार को भूल जाएं, उस चुनाव में परिस्थितियां अलग थी और अब वह 2024 के लोकसभा चुनाव मेें शिवपुरी-गुना से चुनाव लडेंं। हालांकि जैन की जुबान फिसल गई और वह कह गए कि नरेंद्र मोदी के विरोध के कारण वह चुनाव हारे। 
भरत ने कही कड़वी सच्चाई
भाजपा नेता भरत अग्रवाल ने मंच से कड़वी सच्चाई बयां की। कहा की आप के साथ जो उनके सलाहकार हैं, वह सही जानकारी नहीं देते। उन्हें अच्छे लोगों और ऐसे लोगों की टीम बनानी चाहिए जिनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा न हो और वह साफ-साफ बात कह सके। यही कारण है की सिंधिया जी के सलाहकारों ने पिछले चुनाव में उनसे कहा कि वह 5 लाख वोटों से चुनाव जीत रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और थी। हालाकि अग्रवाल द्वारा की गई टिप्पणी के बाद जब सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो भरत अग्रवाल की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि हां मेरी गलती थी, मेरी कमी थी, भरत अग्रवाल ने सही कहा, लेकिन याद रखना चाहिए कि यदि किसी की तरफ एक उंगली आप उठाते हैं तो आपकी ओर भी चार उंगली उठती हैं। द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि मुझे बताओ में किसे सलाहकार रखूं। आप अपने समाज के दो ऐसे व्यक्तियों को बताएं जिनका आप के समाज के अलावा अन्य समाजों में भी सम्मान हो, फिर यदि मैं आपकी बात न मानूं तो मुझे दोषी ठहरायें।
फिर भावुक होकर मांगी माफी
सभी जानते हैं की द ग्रेट सिंधिया एक बेहतरीन और संवेदनशील इंसान हैं। कभी किसी को आहत नहीं करते। बात बीते चुनाव की करें तो द ग्रेट सिंधिया ने इलाके में अनेक सोगाते दीं लेकिन उन योजनाओं को आमजन तक ठीक से समझाया नहीं गया। दूसरी बात पीएम मोदी की लहर और जनता में सिंधिया परिवार को लेकर नाराजगी ने इतिहास दागदार कर डाला था। खैर अब वह बीते कल की बात हैं और आवाम खुद उस निर्णय का दोषी मन ही मन अपने को मानती भी हैं। ऐसे में बीती बात बिसारकर आगे की सुध लेने में ही भलाई हैं। खैर आज के कार्यक्रम में भरत संवाद के बाद द ग्रेट सिंधिया एकाएक भावुक हो गए और कहा कि वैश्य समाज से एक बात सदेव सीखनी चाहिए वह हैं उत्तम छमा और मैं उस परिवार का सदस्य हूं, जिसका दिल सदैव आपके लिए धड़कता है। मुझसे यदि कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा मांगता हूं और जीवन की आखिरी सांस तक मैं हमेशा आपके लिए समर्पित रहूंगा और सदैव गुना-शिवपुरी क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे संभाग का विकास करता रहूंगा।
शहर और जिले के विकास पर रखे वक्ताओं ने विचार
कार्यक्रम में वैश्य समाज के माणिक जैन, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, मंजूला जैन, सौरभ सांखला, मीरा जैन, तरूण अग्रवाल, देवेंद्र जैन, भरत अग्रवाल ने शहर और जिले के विकास पर अपने विचार रखे।
* चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने द ग्रेट सिंधिया को विकास पुरूष की संज्ञा दी। उन्होंने रेलवे के क्षेत्र में सुझाव देेते हुए कहा कि शिवपुरी को रात्रि कालीन भोपाल ट्रेन की सुविधा दी जाए। ग्वालियर-इटावा मेमो ट्रेन को शिवपुरी तक लाया जाए। जबलपुर को भी शिवपुरी से जोड़ा जाए। 
*भाजपा नेत्री मंजूला जैन ने अपने सुझाव में कहा कि शिवपुरी में भरपूर मात्रा में कद्दू, टमाटर और मंंगफली की पैदावार होती है और इनसे संबंधित उद्योग शिवपुरी में लगाए जाएं। 
*भाजपा नेैत्री मीरा जैन ने शिवपुरी में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग की। 
* भाजपा नेता तरूण अग्रवाल ने शिवपुरी को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध करने की मांग की और उपयोगी सुझाव देते हुए कहा कि सैलिंग क्लब और नेशनल पार्क घूमने जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया जाए। भदैयाकुण्ड का विकास किया जाए और छत्री में फुब्बारे प्रारंभ हों।
* सौरभ सांखला ने शिवपुरी में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग का ऑफिस खोले जाने की मांग की।
छलका दर्द तो बोले देवेंद्र जैन
 पूर्व विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि राजनीति में वैश्य समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व घटता जा रहा है। पिछले नगर पालिका चुनाव में वैश्य समाज के लोगों को टिकट नहीं दिए गए। *भरत अग्रवाल ने कहा कि शिवपुरी शहर पानी के लिए तड़प रहा है। मडीखेडा का पानी एक दिन आता है और 20 दिन नहीं आता। वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में भी शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया है।
खुदाई में मिली बड़े बाबा की मूर्ति की हो सकेगी पूजा : सिंधिया
जैन समाज के माणिक जैन ने श्री सिंधिया को अवगत कराया कि 18 मार्च 2020 को आईटीआई के पास खुदाई में भगवान आदिनाथ की सांगोंपांग मूर्ति मिली थी। इस मूर्ति की पूजा का अधिकार समाज को मिलना चाहिए। इस पर द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि मैंने इस बावत प्रशासन को निर्देश दिए हैं और शीघ्र ही यह मूर्ति जैन समाज को सौंप दी जाएगी तथा जीर्णोद्वार के बाद जैन समाज के लोग बड़े बाबा भगवान आदिनाथ की मूर्ति का पूजन अर्चन और अभिषेक कर सकेंगे।
विधायक रघुवंशी को सिंधिया ने 2007 में मिली जीत की दिलाई याद
 विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया याद कराना नहीं भूले की 2007 में उनकी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। द ग्रेट सिंधिया ने विधायक रघुवंशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी जीत के लिए मैंने तूफानी जनसम्पर्क किया था। इसके बाद जब पानी की बात आई तो सिंधिया ने वीरेंद्र रघुवंशी से कहा कि आप किस सन में शिवपुरी का चुनाव जीते थे। इस पर रघुवंशी ने कहा कि 2007 में तो  सिंधिया ने कहा कि उस चुनाव से पहले मैंने वायदा किया था कि शिवपुरी को सिंध का पानी पिलाउंगा और मैं 2008 में सिंध जलावर्धन योजना को मंजूर करा लाया। यह बात अलग है कि भ्रष्टाचार ने इस योजना को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बहुत बडी दीमक है। सिंधिया ने कहा कि वीरेंद्र रघुवंशी अभी कोलारस के विधायक हैं और पहले शिवपुरी के विधायक रहे थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संजीव बांझल पत्रकार ने किया।
नरवर में बोले एक दिन पहले सिंधिया, जो समाज के बीच हीरो होगा, उसे मिलेगा राजनैतिक प्रतिनिधित्व
समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम लोग किसी को नेता चुन लेते हैं जो हमारी नजरों में तो हीरो होता है, लेकिन ग्राउंड पर वह जीरो होता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग मिलकर किसी एक को नेता के रूप में चुनें। उसे राजनीति में आगे बढ़ाने में पूरी मदद मेरी ओर से मिलेगी। वह राजनीति में पाल बघेल समाज का प्रतिनिधि होगा।
समाज की बातों के बीच सिंधिया ने कहा कि कुछ समय बाद आपके पास ऐसे लोग आएंगे जो बड़े-बड़े वादे करेंगे और अपनी जेबें भरकर पांच साल के लिए गायब हो जाएंगे। इनसे सभी को सावधान रहना है। पांच महीने बाद वह समय आने वाला है जब आपको सोच समझकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना है।
इसके बाद सिंधिया ने 46 प्रतिनिधियों से चर्चा की। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नरवर, कोलारस, शिवपुरी सहित अधिकांश ग्वालियर-चंबल की विधानसभाओं के प्रतिनिधि थे। इस दौरान नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने कहा कि अभी वह राजनीतिक रूप से कमजोर हैं उसमें मदद करें। जनपद में समस्याएं आ रही हैं उनका निराकरण करें, वहीं समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दद्दा 31 मई को अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की। इस दौरान पाल समाज को फिर से एसटी का दर्जा देने की मांग की। कार्यक्रम में पाल बघेल समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल, इंजी. गौरव पाल, मालती पाल, नीरज पाल, केशव बघेल जिला पंचायत सदस्य भितरवार, नंदराम बघेल भिण्ड जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रामकृष्ण बघेल जनपद अध्यक्ष भिण्ड, वृंदावन बघेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डबरा, ख्यालीराम पाल, हरि पाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्वालियर, ज्ञान सिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष घुमंतु जनजाति महासंघ मौजूद रहे।
बता दें की 21 मई को नरवर में पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाल बघेल समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मैं यूं कहूं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पाल समाज और सिंधिया परिवार का रिश्ता दिल का नहीं खून का रिश्ता है। आपके समाज की पूर्वज रानी अहिल्याबाई होलकर महाराष्ट्र के जिस इलाके से संबंध रखती हैं हमारी उत्पत्ति भी वहीं से हुई है। मेरे पूर्वज महादजी सिंधिया और अहिल्याबाई होल्कर के बीच भाई बहन का रिश्ता था। हम दो मराठा परिवार एक साथ महाराश्ट्र से आए हैं।
अहिल्याबाई होल्कर ने सिर्फ अपने पाल बघेल, धनगर समाज के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण समाजों के उत्थान और आध्यात्म को बढ़ाने का काम किया, उन्होंने बड़े-बड़े मंदिर और तीर्थ स्थल बनाए । हिंदवी स्वराज की स्थापना करने में तीन राजपरिवार सिंधिया, गायकवाड़ और होलकर का योगदान महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन्होंने मुगलों से लड़ाई लड़कर हिंदवी स्वराज की स्थापना की। पाल बघेल समाज का सम्भागीय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल द्ददा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पूरे संभाग से समाज के लोग उपस्थित हुए। 


धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी के 150 व्यापारियों के साथ आयकर में लगभग 9 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी व आर्थिक गड़बड़ी को लेकर फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के कर सलाहकार राजेन्द्र गंगवाल तथा उनके पुत्र राहुल गंगवाल की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भोपाल से एडवोकेट विजय तिवारी ने की शिकायत

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। आखिर बातों को पंख लग ही गए, आपको याद होगा धमाका ने व्यवसाइयों के बीच दबी कुचली जुबान से जारी चर्चाओं को लेकर प्रमुखता से धमाका के एडिशन में 17 मई 2023 को एक खबर प्रकाशित की थी।
जिसका शीर्षक था, शहर के व्यापारियों को मिले आयकर बकाया के नोटिस तो उडे होश, जिस नामी वकील को दे चुके रुपए उसने आधे अधूरे जमा कर खड़ा किया संकट, मामला करोंड़ों का ! 
आयकर घोटाले की इस खबर को शिवपुरी में सबसे पहले प्रकाशित करते हुए व्यवसाय जगत में तहलका मचा डाला था। उसके बाद आज 22 मई 2023 की सुबह पत्रिका अखबार ने प्रथम पेज पर इसी मामले को मामा का धमाका डॉट कॉम के बाद प्रकाशित कर चिंगारी में आग लगाई और आज शाम होते होते एक और विस्फोट नगर के सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने कर डाला हैं। उन्होंने शिवपुरी शहर की फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के कर सलाहकार राजेन्द्र गंगवाल तथा उनके पुत्र राहुल गंगवाल द्वारा शिवपुरी के लगभग 150 व्यापारियों के साथ आयकर में लगभग 9 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी व आर्थिक गड़बड़ी को लेकर एक शिकायत बिंदुबार प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भोपाल को प्रेषित कर दी हैं। जिसमें उन्होंने उदाहरण के साथ शिकायत भेजी हैं। एक व्यवसाई के नामजद उदाहरण के साथ अन्य व्यवसाईयों के साथ किस तरह धोखाधड़ी की गई इसका भी उल्लेख किया हैं। इतना ही नहीं धमाका के पास जो तथ्य आए थे उसी लाइन पर पत्रिका ने खबर को प्रकाशित किया और तथ्यों के साथ जो शिकायत एडवोकेट विजय तिवारी ने की हैं कमोवेश उसमें भी शिकायत का आधार वही हैं। तिवारी ने पत्रिका की खबर को भी आधार बनाया हैं। उन्होंने शिकायत में ये भी लिखा हैं की शिवपुरी शहर के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने आयकर सलाहकार राजेन्द्र गंगवाल जो कि रोटरी क्लब के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहकर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्ति रहे हैं, उनके द्वारा अपने क्लायंट्स के आयकर रिटर्न भरने में करोड़ों रूपये की हेराफेरी की है जब आयकर विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को करोड़ों रुपये आयकर अदायगी के नोटिस प्रदाय किये गये तब इस करोड़ों रूपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। अधिकांश क्लायंट्स द्वारा आयकर राशि अपने बैंक खाते से उक्त फर्म के बैंक खाते में अंतरित की गई थी। उक्त कर सलाहकार अधिवक्ता द्वारा वर्ष 2013-14 हेतु उपभोक्ता के 14 लाख जमा होने थे लेकिन उनके द्वारा फार्म 26 ए. एस. में मात्र 1317/- जमा किये दर्शित हो रहे हैं। इस प्रकार राहुल गंगवाल द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आयकर विभाग एवं उपभोक्ता के साथ 1439000/- रूपये की शासकीय धनराशि का गबन किया गया है। एडवोकेट तिवारी ने गंगवाल एसोसिएट को लेकर बड़े खुलासे किए हैं और इनकी संपत्ति से लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं इसी मामले में एक और गंभीर आरोप ये भी लगाया हैं की आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2011 में आनलाइन आयकर रिटर्न ई-फायलिंग सुविधा प्रारंभ की गई जिसमें चालान मैन्युअली प्रिंट करने का ऑप्शन था। उक्त मैन्युअली प्रिंट करने के ऑप्शन का कर सलाहकार राहुल गंगवाल द्वारा अपने अवैध हितलाभ हेतु दुरुपयोग किया गया है। साथ ही फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के कर्ताधर्ताओं द्वारा शिवपुरी शहर के व्यापारियों का इस आशय से ब्लैकमेल किया जा रहा है कि कोई व्यापारी उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज ना करावे अन्यथा सालों से व्यापारियों के आयकर अधिवक्ता रहने के कारण इन्हें प्रत्येक व्यापारी के विषय में लूपपोल ज्ञात है इस कारण से अभी तक कोई भी व्यापारी उक्त पिता-पुत्र के विरुद्ध खुलकर मैदान में नहीं आ रहा है। 
9 यह कि, वित्तीय वर्ष 2013-14 से शिवपुरी में पदस्थ रहे आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक जिनके द्वारा अपने शासकीय कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया तथा उक्त कर्म से सांठगांठ कर उक्त फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही ना करने वाले आयकर विभाग के ऐसे समस्त अधिकारी कर्मचारी समान रूप से दोषी है तथा ऐसे समस्त अधिकारियों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।
अतः माननीय से अनुरोध है कि फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के संचालकगण राजेन्द गंगवाल राहुल गंगवाल के विगत 25 वर्षों के कार्यकलापों की जाँच तथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध व्यापारियों के करोड़ों रुपये के आयकर गबन के ष्टाचार की समुचित जाँच कर टीम कार्यवाही किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जाये।
अब पढ़िए विस्तार से एडवोकेट तिवारी का नोटिस
माननीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त महोदय, 48, होशंगाबाद रोड, जोन-1, अरेरा हिल्स भोपाल (म.प्र.) 462016
विषय - शिवपुरी शहर की फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के कर सलाहकार राजेन्द्र गंगवाल तथा उनके पुत्र राहुल गंगवाल द्वारा शिवपुरी के लगभग 150 व्यापारियों के साथ आयकर में लगभग 9 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी व आर्थिक गबन विषयक।श्रीमान महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि प्रार्थी विगत 30 वर्षों से जिला एवं सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत होकर वरिष्ठ अधिवक्ता है प्रार्थी द्वारा निरंतर भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ी जाती रही है प्रार्थी द्वारा की गई शिकायतों पर से आर्थिक अपराध ब्यूरो एवं लोकायुक्त संगठन ने कई भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं जो माननीय न्यायालयों में विचाराधीन है इसी तारतम्य में करोड़ों रुपये के आयकर विभाग से संबंधित भ्रष्टाचार के संबंध में प्रार्थी का आवेदन निम्नलिखित प्रस्तुत हैं यह कि शिवपुरी शहर के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने आयकर सलाहकार राजेन्द्र गंगवाल जो कि रोटरी क्लब के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहकर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्ति रहे हैं, उनके द्वारा अपने क्लायंट्स के आयकर रिटर्न भरने में करोड़ों रूपये की हेराफेरी की है जब आयकर विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को करोड़ों रुपये आयकर अदायगी के नोटिस प्रदाय किये गये तब इस करोड़ों रूपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। अधिकांश क्लायंट्स द्वारा आयकर राशि अपने बैंक खाते से उक्त फर्म के बैंक खाते में अंतरित की गई थी। उक्त कर सलाहकार अधिवक्ता महोदय द्वारा वर्ष 2013-14 हेतु उपभोक्ता के पेन क्रमांक  एवं 2014-15 चालान क्रमांक  दिनांक 25.10.2013 द्वारा 250000/- रूपये जमा हुये हैं तथा वर्ष 2014-15 में दिनांक 31.03.2014 का चालान कमांक 00001 से 500000/- (पांच लाख रूपये) तथा चालान क्रमांक 24827 दिनांकित 31.03.2015 से 9,40,317 (नौ लाख चालीस हजार तीन सौ सत्रह) इस प्रकार कुल 1440317/- (चौदह लाख चालीस हजार तीन सौ सत्रह) रूपये जमा होने थे संबंधित राहुल गंगवाल द्वारा मात्र 1317/- (एक हजार तीन सौ सत्रह) दिनांक 31.03.15 को चालान क्रमांक 24827 जमा कराये गये है। इस प्रकार राहुल गगवाल कर सलाहकार द्वारा जो आयकर रिटर्न भरा गया है वह वास्तविक रूप से 940317 रूपये 500000 रूपये अर्थात कुल रुपये 1440317/- (चौदह लाख चालीस हजार तीन सौ सत्रह) जमा करना था लेकिन उनके द्वारा फार्म 26 ए. एस. में मात्र 1317/- जमा किये दर्शित हो रहे हैं। इस प्रकार राहुल गंगवाल द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आयकर विभाग एवं उपभोक्ता के साथ 1439000/- रूपये की शासकीय धनराशि का गबन किया गया है।
2 यह कि वर्ष 2013-14 में उपभोक्ता के आयकर के रूप में 250000/- के स्थान पर फार्म क्रमांक 26 एएस में 00 अर्थात शून्य रूपये जमा हुये हैं। यह कि, वित्तीय वर्ष 2013-14 में निर्धारित आयकर जमा ना होने के कारण आयकर द्वारा डिमाण्ड रेफरेन्स कमांक 2014201337026786613 से 356950 /- रूपये की मा जा रही है।
यह कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्धारित आयकर जमा ना होने के कारण आयकर विभाग द्वारा उपभोक्ता के विरुद्ध डिमाण्ड रेफरेन्स कमांक 20162014370377000023 T से [1652320/- रूपये की मांग की जा रही है। यह कि आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2011 में आनलाइन आयकर रिटर्न ई-फायलिंग सुविधा प्रारंभ की गई जिसमें चालान मैन्युअली प्रिंट करने का ऑप्शन था। उक्त मैन्युअली प्रिंट करने के ऑप्शन का कर सलाहकार राहुल गंगवाल द्वारा अपने अवैध हितलाभ हेतु दुरुपयोग किया गया है। 
5 7.यह कि उक्त करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार से फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के राजेन्द्र गंगवाल एवं राहुल गंगवाल पिता-पुत्र द्वारा शिवपुरी शहर की सबसे पॉश कॉलोनी, गांधी कॉलोनी में दो मकान, लक्ष्मी निवास के पीछे तेजनारायण दुबे का मकान विवेकानंद कॉलोनी में भूखण्ड तथा फार्म हाउस क्रय किये गये है देश की प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी बंडर सीमेन्ट का सीएण्डएफ भी उक्त कर सलाहकार राहुल गंगवाल के पुत्र सम्यक गंगवाल द्वारा ली गई है। इस प्रकार राजेन्द्र गंगवाल एवं राहुल गंगवाल द्वारा अपने उपभोक्ताओं से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कारित की गई है तथा आयकर विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लगाया गया है। यह कि फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के भागीदार पिता-पुत्र द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी कर तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आयकर विभाग एवं अपने क्लायंट्स के साथ जो गोखाधड़ी कारित की गई है व समाज के प्रतिष्ठित वकालत पेशा के सिद्धांतों के सर्वथा प्रतिकूल है उनके इस कृत्य से संपूर्ण अभिभाषकों के विश्वास को आघात पहुंचा है। उक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य धारा 420, 409, 467, 468, 471 भारतीय दण्ड वि एन के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं। इस हेतु पुलिस शिवपुरी को आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने हेतु निर्देश पारित किया जाना आवश्यक एवं उक्त संबंध में राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र "पत्रिका" में भी आज दिनांक 22.05.2023 के मुख्य पृष्ठ पर समाचार प्रकाशित हुआ है।
यह कि उक्त फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के कर्ताधर्ताओं द्वारा शिवपुरी शहर के व्यापारियों का इस आशय से ब्लैकमेल किया जा रहा है कि कोई व्यापारी उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज ना करावे अन्यथा सालों से व्यापारियों के आयकर अधिवक्ता रहने के कारण इन्हें प्रत्येक व्यापारी के विषय में लूपपोल ज्ञात है इस कारण से अभी तक कोई भी व्यापारी उक्त पिता-पुत्र के विरुद्ध खुलकर मैदान में नहीं आ रहा है। 
9 यह कि, वित्तीय वर्ष 2013-14 से शिवपुरी में पदस्थ रहे आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक जिनके द्वारा अपने शासकीय कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया तथा उक्त कर्म से सांठगांठ कर उक्त फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही ना करने वाले आयकर विभाग के ऐसे समस्त अधिकारी कर्मचारी समान रूप से दोषी है तथा ऐसे समस्त अधिकारियों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।
अतः माननीय से अनुरोध है कि फर्म गंगवाल एसोसियेट्स के संचालकगण राजेन्द गंगवाल राहुल गंगवाल के विगत 25 वर्षों के कार्यकलापों की जाँच तथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध व्यापारियों के करोड़ों रुपये के आयकर गबन के ष्टाचार की समुचित जाँच कर टीम कार्यवाही किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जाये। इति दिनांक 22.06.2023 भवदीय
विजय तिवारी एडवोकेट
भूतपूर्व अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी (म.प्र.)
-
इधर धमाका से बोले एडवोकेट राहुल गंगवाल
इधर जब इसी मामले को लेकर धमाका ने एडवोकेट राहुल गंगवाल से बात की तो उनका कहना था की इस तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हैं। कुछ लोगों ने इस तरह की बातें प्रचारित की हैं। अगर कोई मामला हैं तो कोई भी व्यवसाई सामने आ सकता हैं। हम शॉर्ट आउट करेंगे। हम जिन व्यवसाइयों के tex आदि काम करते हैं उसमें कई इश्य होते हैं जिनके बारे में किसी फर्म का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते। अगर किसी को भी कोई परेशानी हो तो हमसे संपर्क करे। आपके पास भी कोई मामला लेकर व्यवसाई आए तो उसे भी हम निपटाएंगे। लेकिन हकीकत ये हैं की कोई गड़बड़ी हुई ही नहीं हैं। 
राहुल गंगवाल, एडवोकेट शिवपुरी
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129