SHIVPURI शिवपुरी। नगर में बिजली की अघोषित कटौती से हलाकान लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। घरों से लेकर बाजारों तक अंधकार पसरा हुआ हैं। गोतम विहार में दो दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। गांधी चौक, माधव चोक, सदर बाजार में घंटो बिजली गुल हो रही हैं। प्रिय दर्शनी नगर कल के बाद आज भी अंधकार में डूबी हैं। नतीजे में शुक्रवार की देर शाम नगर के चाबी घर के सामने बिजली कटौती के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए और सड़क पर एक घंटे तक जाम के हालात बने रहे। दरअसल बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास व्यवसाई हरिओम राठौर हटियन ने सड़क पर बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों लोगों के साथ वे बिजली कंपनी के चाबी घर कार्यालय पहुंचे लेकिन जब कोई अधिकारी नहीं मिले तो वे धरने पर बैठ गए।
हर दिन अंधकार, लोग परेशान व्यापार ठप
नगर के बाजार और घरों में रोज अंधेरा पसरा रहता हैं। दो दिन से बाजार में चार चार घंटे बिजली गुल हो रही हैं आज भी बाजार में अंधकार रहा। शादियों के अंतिम सीजन में काम प्रभावित हो रहे हैं। जिससे व्यवसाई खासे नाराज हैं और आने वाले चुनाव में डोज देने की बात कह रहे हैं।
साल भर मेंटिनेंस की कटौती ऊपर से अघोषित