शिवपुरी। जिले की पोहरी व करैरा में मतदान कराने जिला प्रशासन वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया। 5 विधानसभा वाले जिले की केवल 2 सीटों पर उपचुनाव होना है। 3 नवम्बर को मतदान दल वोटिंग कराने जाने हैं। लेकिन रवानगी के ठीक पहले आरटीओ महकमे के प्रबंधन की पोल खुल गई है। 200 वाहन चाहिये लेकिन नहीं मिले जिसके बाद वाहन चालकों पर प्रशासन ने आँखे तररते हुए केस दर्ज करने का फरमान सुना डाला है। अपर कलक्टर राजेश ओमरे की तरफ से ये आदेश जारी किया गया। ये है, फरमान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें