मुंगावली, गुना, बैराड़ में आमसभा,
भिंड नगर, डबरा नगर में रोड शो
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज तिकड़ी 31 अक्टूबर को दौरे पर आ रही है। दिग्गज तिकड़ी शिव, ज्योति, नरोत्तम कल एक साथ आमसभा व रोड शो में नजर आएगी। 3 नवंबर मतदान के पहले ये आखरी दम मारो दम कार्यक्रम होने जा रहा है। इस क्रम में मुंगावली, गुना, बैराड़ में आमसभा होगी तो वहीं भिंड नगर, डबरा नगर में रोड शो होगा। इसी क्रम में पोहरी विधानसभा के इलाके बैराड़ में आ रही है। दोपहर 1.30 बजे बैराड़ बस स्टैंड पर आमसभा को तिकड़ी शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य और नरोत्तम संबोधित करने वाले हैं। बीजेपी प्रदेश से जारी कार्यक्रम में यह कार्यक्रम शामिल है। जिसमे सीएम शिवराज सिंह, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बैराड़ में आमसभा लेंगे। जो कार्यक्रम जारी हुआ उसमें दौरे की शुरुआत अशोकनगर के मुंगावली से सुबह 10 बजे होगी। शाडोरा में 11.30 बजे जबकि गुना बमोरी की मारकी मउ में दोपहर 12.30 बजे जनसभा लेंगे। यहां होंगे रोड शो
इसके अलावा भिंड में दोपहर 3 बजे रोड शो, डबरा नगर में शाम 5 बजे रोड शो में तिकड़ी शामिल होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें