शिवपुरी। उपचुनाव के मतदान के पहले प्रचार जोरो पर है। शुक्रवार को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पोहरी इलाक़े में रहीं। लोगो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी। "बच्चे के पैदा होने से लेकर जीवन पर्यन्त साथ निभाने का वादा शिवराज सरकार यानि भाजपा का है। पोहरी विधानसभा के करसेना और भानगढ़ में सभाएं ली लेते हुए मंत्री यशोधराराजे सिंन्धिया ने कहा लाडली लक्ष्मी योजना जैसी बालिकाओं को सशक्त करने वाली योजनाओं पर काम करने वाली संवेदनशील और पारदर्शी सरकार देना भाजपा का लक्ष्य है। भाजपा उम्मीदवार सुरेश राठखेड़ा को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके सामने लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें