Responsive Ad Slot

Latest

latest

रेत खनन नहीं होने दूंगा : सिंधिया

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

 


शिवपुरी। नरवर आमसभा के बीच राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब 15 महीने वाली सरकार थी तब अवैध उत्खनन, शराब और तबादला उद्योग चलता था। इसलिये शिवराज सिंह और उन्होंने मिलकर तय किया है, की ग्वालियर चंबल संभाग में अब रेत का अवैध उत्खनन होने नहीं देंगे। किसी के साथ अन्याय, भरस्टाचार्य नहीं होने देंगे। कई मसलों पर उन्होंने कोंग्रेस को घेरा। 
15 महीने में कमलनाथ ने विकास के नाम पर एक खेंचू (हैंडपंप) नही लगाया: सिंधिया
 भाजपा के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा।  कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने के शासन में विकास के नाम पर किसी भी गांव में एक खेंचू हैंडपंप तक नहीं लगाया। अवैध रेत उत्खनन, शराब का व्यापार ट्रांसफर उद्योग चलाकर केवल भ्रष्टाचार किया अब कुर्सी खिसक गई तो पसीना पोछते हुए वोट मांगते घूम रहे हैं।
10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ, मुझसे भी कहलवाया झूठ: सिंधिया 
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा। मुझसे भी झूठ कहलवा दिया। और जब 10 दिनों में माफ नहीं हुआ 10 महीने में माफ नहीं हुआ. कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अन्न दाताओं के साथ गद्दारी की मुझसे कहा सड़क पर उतर जाओ, मैंने सड़क पर उतर के उनकी सरकार को धूल चटा दी।  15 महीने की कमलनाथ सरकार में 2 सीएम थे।1 सीएम, दूसरा सुपर सीएम। दिग्विजय सिंह जिन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना की राशि देना बंद कर दी किसानों को फसल बीमा का पैसा जमा नहीं किया। शिवराज सिंह की सरकार बनते ही लाडली लक्ष्मी योजना कन्यादान का पैसा किसानों का फसल बीमा का पैसा 10 दिन में जमा हो गया।
कमलनाथ मुख्यमंत्री ग्वालियर चंबल संभाग की वजह से बने: सिंधिया
 सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ मुख्यमंत्री ग्वालियर चंबल संभाग की वजह से बने। कहा कि इतिहास उठाकर देख लो ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को कभी भी 18 से ज्यादा सीटें नहीं मिली है। सिंधिया ने कहा कि जनता ने क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए कांग्रेस को 34 में से 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव जिताया। अगर ग्वालियर चंबल संभाग से कांग्रेस को 26 की जगह 21 सीटें भी मिलती तो ये एक उपलब्धि होती लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह शिवराज सिंह चौहान बनते। सिंधिया ने कहा इस क्षेत्र के विधायक जब भी कमलनाथ के पास सड़क, बिजली, पानी की समस्या और विकास कार्यों के लिए जाते कमलनाथ उनके मुंह पर दरवाजा बंद कर देते थे। आगामी 3 नवंबर को जनता  कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मुंह पर वोट के माध्यम से दरवाजा बंद कर बदला लेगी।
मेरा निशान हाथ का पंजा नहीं कमल का फूल : सिंधिया
 सिंधिया ने कहा कि इस चुनाव में मेरा चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा नहीं कमल का फूल है। सिंधिया ने नरवर नगर से अपने परिवारिक संबंधों को जोड़ते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का नरवर से विकास और प्रगति का रिश्ता रहा है। नरवर असिंचित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। मेरे पिता माधवराव सिंधिया ने यहां मणिखेड़ा डेम स्वीकृत कराया, शिक्षा के लिए नरवर केंद्रीय नवोदय विद्यालय खुलवाया। मैं भले ही यहां से सांसद नहीं रहा लेकिन फिर भी यहां पेयजल समस्या को देखते हुए 11 करोड़ की जल आवर्धन योजना मंजूर कराई, कई सड़कों का निर्माण कराया। मैं यहां नेता के रूप में नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आप सब के बीच आया हूं।

सुरेश, जसमंत भी रहे मौजूद

नरवर और करैरा के बॉर्डर तय कर सभा आयोजित हुई। दोनों तहसील के लोग दोनों जगह अलग अलग मतदान करते हैं। यही कारण रहा कि मंच पर सिंधिया के साथ पोहरी के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा और करैरा के जसमंत जाटव भी मौजूद थे। जसमंत ने कहा कि नोजवानों, महिलाओं, गरीबों की योजनाओं को कोंग्रेस की सरकार ने बन्द कर दिया था। कोई विकास के काम नहीं हो रहे थे इसलिये सिंधिया ने सरकार गिराई। उन्होंने सिंधिया का सरकार गिराने पर इलाके के लोगों की तरफ से धन्यवाद दिया। कहा कि अब शिवराजसिंह चौहान की सरकार फिर से आई तो योजनाएं चालू हैं। आगे भी विकास में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मंच से राठखेड़ा ने भी कहा कि बीजेपी की सरकार में हर वर्ग को लाभ मिलता आया है। समाज के हर वर्ग की हितेषी शिवराजसिंह की सरकार है। सिंधिया के साथ मिलकर हम इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129