सुरेश, जसमंत भी रहे मौजूद
नरवर और करैरा के बॉर्डर तय कर सभा आयोजित हुई। दोनों तहसील के लोग दोनों जगह अलग अलग मतदान करते हैं। यही कारण रहा कि मंच पर सिंधिया के साथ पोहरी के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा और करैरा के जसमंत जाटव भी मौजूद थे। जसमंत ने कहा कि नोजवानों, महिलाओं, गरीबों की योजनाओं को कोंग्रेस की सरकार ने बन्द कर दिया था। कोई विकास के काम नहीं हो रहे थे इसलिये सिंधिया ने सरकार गिराई। उन्होंने सिंधिया का सरकार गिराने पर इलाके के लोगों की तरफ से धन्यवाद दिया। कहा कि अब शिवराजसिंह चौहान की सरकार फिर से आई तो योजनाएं चालू हैं। आगे भी विकास में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मंच से राठखेड़ा ने भी कहा कि बीजेपी की सरकार में हर वर्ग को लाभ मिलता आया है। समाज के हर वर्ग की हितेषी शिवराजसिंह की सरकार है। सिंधिया के साथ मिलकर हम इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें