वर्तमान राजनीति के दो धुरंधर राजनेता जिले में आ रहे हैं इनमें से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पोहरी विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ बैराड़ में एक आमसभा को पूर्व सीएम कमलनाथ संबोधित करेंगे। बीजेपी नेता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सिंधिया धोलागढ़ फाटक पर जन आशीर्वाद है सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जबकि पोहरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्ल्भ शुक्ला के समर्थन में कमलनाथ आमसभा को सम्बोधित करने बैराड़ आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को 11 बजे बैराड़ के न्यू बस स्टेण्ड कालामढ़ बैराड़ में एक आमसभा को कमलनाथ सम्बोधित करेंगे। आमसभा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधायक काांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पिछोर विधायक पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू, अशोक सिंह यादव अपेक्स बैंक अध्यक्ष, रामनिवास रावत कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस, लाखन सिंह यादव विधायक, राजकुमार पटेल महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस, बाबू जण्डेल श्योपुर विधायक, श्रीप्रकाश शर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, गणेश गौतम पूर्व विधायक, लाखन सिंह बघेल पूर्व विधायक, किशन सिंह तोमर कार्यकारी अध्यक्ष, भरत सिंह रावत सचिव मप्र कांग्रेस, रघुराज सिंह रावत उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, महंतराम रावत महामंत्री जिला कांग्रेस मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें