पोहरी के बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ती दिख रही मुश्किल
पोहरी। उपचुनाव में एड़ीचोटी का दाव लगा रहे प्रत्याशी आचार सहिंता के नियमों को भी आईना दिखाते जान पड़ रहे हैं। पोहरी में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा हैं। यहां सीएम की सभा में कुछ इसी तरह का काम कर डाला है। उन्होंने सीएम की सभा के दौरान खुद अपने हाथों से भगवान के फोटो वाले कलेंडर वितरित कर डाले। अब उनकी मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है।
एडवोकेट बिलगइयाँ बोले ये है, नियम
आचार संहिता के नियमों के मुताबिक राजनीतिक दलों, उनके प्रत्याशियों और समर्थकों को रैली, जुलूस या अन्य चुनावी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र की पुलिस या प्रशासन से पूर्व अनुमति तो लेनी ही होती है। वहीं इन कार्यक्रमों में कोई भी राजनीतिक दल जाति या धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। इन नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग संबंधित दल पर दंडात्मक कार्रवाई कर सकता है। इनमें प्रत्याशी का नामांकन खारिज करने से लेकर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने जैसे कदम तक शामिल हैं। नियमों के मुताबिक दोषी पाए जाने पर प्रत्याशी को जेल तक हो सकती है।
ये कहना है, उपनिर्वाचन अधिकारी का
जिला उपनिर्वाचन अधिकारी अरविंद वाजपेयी का कहना है, कि इस तरह के मामले में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सम्बंधित अधिकारी जांच कर जो भी नियमानुसार होगा उचित कार्रवाई कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें