
तो सुधर जाएगा शिक्षा का स्तर....
खनियाधाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खनियांधाना ने आज गुना - शिवपुरी सांसद केपी यादव को नगर में नवीन केंद्रीय विद्यालय खुलवाने ज्ञापन दिया। जिसमे बताया कि खनियांधाना शिवपुरी जिले की सबसे दूरस्थ एवं बड़ी तहसील है। इस क्षेत्र में अच्छे विद्यालय न होने के कारण विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त नही हो पाती है। इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलने से शिक्षा का स्तर सुधरेगा एवं विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए नगर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की गई। जिसमें भाग सयोंजक मयंक जैन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रभान सिंह यादव, उपाध्यक्ष अनुभव जैन, नगर सह मंत्री स्वतंत्र बुंदेला, दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी, शैलेन्द्र लोधी आदि ने ज्ञापन दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें