भोपाल। नगर में मुम्बई के एक डॉक्टर सहित उसके माता-पिता पर दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल डॉक्टर की शादी जिस लड़की से तय हुई। निकाह के ठीक पहले उसने 25 लाख की डिमांड पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ डाला। यह बात वकालत की पढ़ाई पूरी कर चुकी लड़की को नागवार गुजरी तो उसके परिजनों ने कोहेफिजा थाने में केस दर्ज करा दिया।
जानकारी के अनुसार नवी मुंबई निवासी डॉक्टर अरबाज पुत्र नजीर अहमद पटवे का निकाह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युवती से अप्रैल में होना तय हुआ था। लॉक डॉउन से देरी हुई, अब युवती के पिता माजिद खान बेटी के निकाह की तमाम तैयारियां पूरी कर चुके थे, होटल भी बुक था तभी डॉक्टर और उसके माता-पिता ने 8 नवंबर को भोपाल फोन किया और लड़की के माता-पिता से फ्लैट के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। धमकी दी कि रुपए नहीं मिले तो रिश्ता टूटा समझिये। वह लगातार रुपए भेजने का दबाव बना रहे थे। जब रुपये देने से मना किया तो डॉक्टर ने रिश्ता तोड़ने कहा। इसके बाद लड़की के पिता मुम्बई भी गये लेकिन वे जिद पर अड़े रहे, रिश्ता तोड़ने को कहा। जब कल तक कोई जवाब नहीं दिया तो केस दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि सगाई में वर पक्ष को दहेज में लक्जरी कार, फर्नीचर, अन्य सामान पहले ही दे दिया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी की तारीख बढ़ाकर 29 नवंबर तय हुई थी। इसके पहले डॉक्टर और उसके माता-पिता ने युवती के पिता से 8 नवम्बर को फ्लैट के लिए 25 लाख की मांग रख दी। डॉक्टर के साथ माता-पिता पर भी केस दर्ज किया गया है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें