- पुरानी शिवपुरी परमार के हवाले, रन्नौद बोहरे तो खरई मंडल के अध्य्क्ष कुबेर बने
भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय से जिले के तीन मंडल अध्यक्षो की घोषणा कर दी गई है। खनियाधाना अभी होल्ड पर है, यहां भानु जैन वर्तमान में अध्य्क्ष हैं। कुछ देर पहले प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने जिले के तीन मंडल अध्यक्ष के नाम फाइनल कर सूची जारी कर दी। बीजेपी जिला अध्य्क्ष राजू बाथम ने बताया कि इन नामों में ये नाम शामिल हैं।
1. रन्नौद से अवध बोहरे को मंडल अध्य्क्ष बनाये जाने की घोषणा की।
2. खरई से कुबेर धाकड़।
3. पुरानी शिवपुरी केपी परमार के हवाले कर दी गई है।
इन सभी को मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम की तरफ से बधाई। इधर श्योपुर का मंडल अध्य्क्ष दिनेश राज दुबोलिया को बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें