शिवपुरी। शहर के कोतवाली रोड स्थित जाने-माने खिलाड़ी और पाराशर स्पोर्ट्स के संचालक पंकज पाराशर के साथ बीती रात एमएम अस्पताल के पास लूटपाट की कोशिश की गई। शहर के पोहरी रोड स्थित चौराहे पर उनके साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने रात 8.55 पर लूटपाट की कोशिश की। अंधेरा होने के कारण पंकज उन्हें पहचान नहीं पाए और भाग खड़े हुए। इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। पंकज पाराशर का कहना है कि उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की गई। यह घटना पोहरी रोड स्थित लायंस चौक एमएम अस्पताल के पास वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकती है। उन्होंने तीनों युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाले जाने की मांग की है। उनका कहना है कि फुटेज मिलने के बाद आसानी से बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। उन्होंने पुलिस से पहचान हो जाने के बाद केस दर्ज करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें