वाशिंगटन। जर्मन शेफर्ड कुत्ते 'मेजर' के साथ खेल रहे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
जो बाइडेन के दाएं पैर की हड्डी टूट गई। हड्डी में क्रैक आ गया है। कुछ सप्ताह तक उन्हें सहारा लेकर चलना होगा। इधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास दो कुत्ते हैं इनमे से एक कुत्ते के साथ खेलते समय दुर्घटना हो गई। घटना के समय बाइडेन अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते 'मेजर' के साथ खेल रहे थे। जो बाइडेन के पास ऐसे दो कुत्ते हैं। जो बाइडेन के निजी डॉक्टर केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पैर में मोच आई है। इसी वजह से एक्सरे में यह पकड़ में नहीं आई। हालांकि बाद में सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि बाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक है। उन्होंने कहा कि बाइडेन को आने वाले कुछ सप्ताह तक सहारे के साथ चलना पड़ सकता है।
जो बाइडेन का नेवार्क में विशेषज्ञों की नजर में रविवार को एक घंटे तक इलाज चला। बता दें कि चुनाव में जीत के बाद अब 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें