शिवपुरी। शहर के एबी रोड स्थित कृष्ण पुरम कॉलोनी में वन महकमे की टीम ने पुलिस के साथ एक व्यापारी के गोदाम पर छापामारी कर दी है। रात के बाद यह कार्रवाई सुबह फिर से शुरू की गई है। रात को जब वन टीम यहां चार ट्रॉली अवैध रूप से भंडारण छाल रखे होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी तो व्यापारी ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जिसके बाद देहात थाने में व्यापारी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया। सुबह फिर से बड़े पैमाने पर टीम इकट्ठा हुई और व्यापारी राजेंद्र गोयल के गोदाम पर जा पहुंची है। कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देहात थाना के एसआई रामराजा तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि व्यापारी राजेन्द्र गोयल के गोदाम पर कार्रवाई जारी है। बता दें कि प्रतिबंधित छाल का व्यापारी ने अपने गोदाम पर भंडारण कर रखा था, यह जानकारी मिली तो वन टीम ने छापामारी की लेकिन व्यापारी ने रसूख दिखाते हुए इस कार्रवाई में खलल डाल दिया था। आज सुबह की कार्रवाई से पूरे इलाके में पुलिस व वन टीम की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें