खनियाधाना। बीते रोज ग्राम राजापुर में केपी लोधी नामक युवक की लाश नहर में मिली थी। उसी के पीड़ित परिजनों से मिलने बीते रोज भीम आर्मी के प्रदेश अध्य्क्ष सुनील बैरसिया ग्राम राजापुर पहुंचे। शोक जताकर परिजनों को सांत्वना दी। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अनिल बेरसिया ग्राम गूडर राजापुर में परिवार से मिलने पहुंचे जिसके उपरांत उन्होंने खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक भदोरिया से फोन बात की और थाने पहुंचे तो वहां पर थाना प्रभारी व इस केस की जांच कर रहे केपी शर्मा दोनों पर नहीं मिले तो एसपी शिवपुरी को फोन लगाकर जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें