आज खनियांधाना सहित क्षेत्र भर में होगी बिजली कटौती
खनियांधाना। आगामी त्योहारों को देखते हुए विद्युत लाइन के रखरखाव एवं मेंटेनेंस हेतु आज 6 नवंबर शुक्रवार को खनियाधाना की 33 केवी लाइन सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की बिजली बंद रहेगी । विद्युत मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 नवंबर शुक्रवार को 132 उपकेन्द्र पर होगा मेंटेनेंस जिसमें पिछोर शहर के अलावा सभी 33kv सबस्टेशन एवं सम्बन्धित क्षेत्रों में रहेगी बिजली बन्द। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड प्रबन्धक घनश्याम प्रसाद दक्ष द्वारा बताया गया कि संभाग पिछोर के अंतर्गत 132 उपकेंद्र पर दिनाँक 06 नवम्बर 2020 को रखरखाव हेतु मेंटिनेंस का कार्य किया जाना है, जिसका समय प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा । मेंटिनेंस का कार्य होने के कारण कम्पनी उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद वियक्त करती है।आवश्यकतानुसार समय मे परिवर्तन किया जा सकता है। जिन क्षेत्रों में आज यह कटौती होगी उनमें प्रभावित क्षेत्र पिछोर नगर अंतर्गत 33kv करारखेड़ा, 33kv बाचरोंन चौराहा, 33kv रही चौराहा, 33kvखोड़, 33kv नया चौराहा, 33kv पड़रा 33kv भौंती, 33kv वीरा, 33kv रेडी चौराहा, 33kv मुहारी, 33kv बामौरकला, 33kv खनियाधाना, 33kv पिपरोदा उबारी, 33kv गतझलकोइ, 33kv झालोनी एवं संबंधित सबस्टेशन अंतर्गत समस्त ग्रामों में बिधुत प्रदाय बन्द रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें