शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 10 एवं 11 दिसम्बर को शिवपुरी जिले में दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यकम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 10 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे बदरवास में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रात: 11.15 बजे बदरवास से शिवपुरी टूरिस्ट विलेज आएगी। दोपहर 1 बजे समाचार पत्र कार्यालय का लोकार्पण नाई की बगिया शिवपुरी में करेंगी। दोपहर 1.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 2.30 बजे शहर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम, विगत प्रवास पर किए गए भूमिपूजन की प्रगति, जिन मार्गों का लोकार्पण किया गया था। उनमें पेवर्स ब्लाक की प्रगति, थीम रोड एवं हवाई पट्टी रोड का निरीक्षण एवं शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का भ्रमण करेंगी। इसी प्रकार 11 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे कृषि उपज मण्डी पिपरसमा का लोकार्पण, प्रात: 12 बजे दिलीप मुदगल एवं सोनू गोयल पत्रकार के निवास पर जाएंगी।।दोपहर 2 बजे प्रेषित पत्रों की समीक्षा, आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने एवं मंदिर निर्माण हेतु हाउसिंग बोर्ड को दी गई राशि के उपयोग एवं स्वीकृत 3 हेल्थ केयर सेंटर की समीक्षा बैठक, शाम 4 बजे जिला अस्पताल परिसर में एचडीयू कक्ष का लोकार्पण एवं चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टाफ एवं मरीजों से चर्चा एवं ई-वेक्सीन स्टोर का लोकार्पण निरीक्षण करेंगी। अपराह्न 5.15 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें