शिवपुरी। प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की तृतीय काउंसिलिंग 29 नवंबर से शुरू की गई और 3 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम तारीख है। इच्छुक विद्यार्थी आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर काउंसिलिंग में भाग ले सकते है।
प्राचार्य आरएस पंथ द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस बार पीपीटी परीक्षा का आयोजन नहीं होने से संस्था में सत्र 2020-21 में रिक्त रह गई सीटों पर 10वीं में विज्ञान एवं गणित विषय बनाने हेतु विद्यार्थी को 3 दिसम्बर तक आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना होंगे। संस्था में 4 एवं 5 दिसम्बर तक सायं 5 बजे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश हेतु उपस्थित होना होगा।
कक्षा 10वीं पास छात्र-छात्रायें महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिये 10वीं के अंकों के आधार पर सीधे ही कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रीकल इंजी. ब्राच में प्रवेश ले सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल 9926294054, 7000149795, 8982520726 एवं 9713546528 संपर्क कर सकते है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें