बदरवास। बदरवास नगर परिषद की ओर से करों की बकाया राशि के सरचार्ज में छूट दी जा रही है। सीएमओ बदरवास नगर परिषद सौरभ गौड़ ने बताया कि नपा कार्यालय में खास तौर पर 28 से 31 दिसंबर तक शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें समेकित कर, जलकर और संपत्ति कर की बकाया राशि पर सरचार्ज में अधिभार यानि छूट का लाभ बकायादार ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें