शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा पेयजल सप्लाई 4 दिन से ठप हो गई है जिसके नतीजे में आवाम को परेशान होना पड़ रहा है। पानी की लाइन खूबत घाटी इलाके में फूट जाने के चलते जल सप्लाई फेल हो गई है। जिसके नतीजे में मड़ीखेड़ा के पानी पर आश्रित लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में मड़ीखेड़ा की सप्लाई नियमित हो जाने के बाद लोगों को मड़ीखेड़ा के पानी का इंतजार रहता है लेकिन ख़ूबत घाटी पर मेन लाइन टूट जाने के चलते पानी की सप्लाई बाधित हो गई जिसके नतीजे में लोग परेशान हो रहे हैं। इधर नगरपालिका के योजना प्रभारी एई सचिन चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ख़ूबत घाटी इलाके में मेन लाइन फूट गई थी जिसके कारण जल सप्लाई में बाधा हुई। पानी की लाइन को ठीक कराया जा रहा है जिसके बाद शुक्रवार से लोगों को पानी मिलने लगेगा। देखना होगा की टूटी हुई लाइन जुड़ पाती है या नहीं और लोगों को शुक्रवार को पानी मिल पाता है या नहीं। इधर योजना से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि लाइन जोड़ने में अभी समय लग सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें