- पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक,आर्थिक सुरक्षा दे सरकार- जनकसिंह रावत
शिवपुरी। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने पुरानी पेंशन एवं कर्मचारियों की अन्य मांगों के समर्थन में जिलाधीश के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिवपुरी जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह रावत एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी केपी जैन ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी के आव्हान पर आज ज्ञापन दिया गया। जिसमें 1 अप्रैल 2005 के बाद राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें क्योंकि न्यू पेंशन स्कीम मैं कर्मचारियों का शोषण है। इसमें पेंशन के नाम पर छलावा है कर्मचारी सरकार की सेवा करता है बदले में पेंशन उसको प्राइवेट कंपनी देगी जो 500 से लेकर 2000 तक बन रही है यह कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक जनकसिंह रावत ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों को 1972 पेंशन अधिनियम के तहत पेंशन दी जाना चाहिए जिसमें न्यूनतम पेंशन भी 7000 बनती है सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें जिससे कर्मचारियों को आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान हो सके एवं राज्य के कर्मचारियों के रोके हुए महंगाई भत्ते, क्रमोन्नति एवं वार्षिक वेतन वृद्धि को बहाल करने के आदेश जारी करें उपचुनाव के समय प्रदेश अध्यक्ष तिवारी के नेतृत्व में जगह-जगह पेंशन अधिकार सम्मेलन भी आयोजित किए गए जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों ने हमारी मांगों के समर्थन में आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले सरकार अब कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होगा यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी कोरोना संकट के बाद प्रदेश में एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में जनक सिंह रावत, केपी जैन, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेश सोनी, शेख साज़िद, गोपाल जैमिनी, नंद किशोर पांडे, जय कुमार शर्मा ,नीरज मिश्रा, मुकेश रावत, गजेन्द्र सिकरवार, मनोज पुरोहित, नीलेश श्रीवास्तव पवन अवस्थी, दीपक मांझी , विनय सिंह रावत, प्रीतम शाक्य, हेमंत यादव, संतोष श्रीवास्तव सुल्तान सिंह विनोद श्रीवास्तव, विट्ठल धाकड़,बालूराम, दिनेश सेंगर, अनिल बाजपेयी, अजीत शुक्ला, रविन्द्र रावत,हरगोविंद रावत, नन्हेराम, बाईसराम धाकड़, सत्यनारायण शर्मा आदि
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
शिक्षक अब वास्तव में भिक्षा मांगने की राह पर चलने वाला है।
जवाब देंहटाएं