शिवपुरी। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुई थी जिसमें समोसे, कचौरी, मंगौड़े, पान की दुकानों पर चेतावनी पोस्टर चस्पा करने का निर्णय लिया गया था। यानि अब ठेलों, गुमटियों से लोगों को घर ले जाकर समोसे, कचोरी, मंगौड़े, पान खाने कहा जाना था। जो इस बात का पॉलन नहीं करेगा उस दुकानदार और लोगों पर जुर्माना किये जाने की बात तय हुई थी। आज इसी क्रम में नगर के दुकानदारों को पोस्टर भेंट कर चस्पा कर दिए गए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने पोस्टर प्रिंट कराए। बता दें कि कलक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल के मार्गदर्शन में जारी कोरोना से बचने चलाये जा रहे #रोको टोको अभियान का यह पोस्टर अभियान भी हिस्सा है। यातायात प्रभारी सिंघम रणवीर यादव ने कहा कि मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी रखें, सेनिटाइज करते रहे। भीड़ जमा न हो इसलिए सामग्री पैक कर घर के लिए दे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें