शिवपुरी। शिक्षा विभाग के गडक व्रन्दावन सुसाइट केस में फरार चल रहे शिक्षा विभाग के दो बाबुओं ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। डीईओ अजय कटियार पहले ही सरेंडर कर जेल जा चुके। तभी से अटकल लगाई जा रही थी। टीआई देहात सुनील खेमरिया ने पुष्टि करते बताया कि वृंदावन शर्मा सुसाइड केस के 2000 के इनामी आरोपी प्रशांत गुप्ता एवं सचिन अग्रवाल ने किया शिवपुरी कोर्ट में सरेंडर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें