शिवपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र भरे जा रहे है। इस परीक्षा का आवेदन बिलकुल निशुल्क है। इसे आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर किसी भी माध्यम से भर सकते है। पाँचवी एवं नवमी में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को यह आवेदन करना चाहिए क्योंकि
1. यदि आपके बच्चे का चयन इस परीक्षा में चयन हो जाता है तो बच्चे को कक्षा 12 तक निशुल्क गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान की जायेगी।
2. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परीक्षा केंद्र आपके घर के नजदीकी तहसील या उपखण्ड मुख्यलाय पर होता है जिससे आने जाने ज्यादा खर्च नहीं होता है।
3. छात्र-छात्रा दूसरे छात्रों के साथ प्रति स्पर्धा से ज्यादा पढ़ाई करेगा जिससे उसके पाँचवी व नवमी में भी ज्यादा अंक आएंगे.
4. बच्चे की तर्कशक्ति विकसित होंगी क्योंकि प्रवेश पाठ्यक्रम में अधिकतर सवाल मानसिक, तर्कशक्ति के ही होते है.
5. यदि किसी स्कूल से पाँचवी व नवमी के सभी बच्चे प्रवेश परीक्षा की तैयारी साथ बैठ कर करते है तो उनमे ग्रुप डिस्कशन एवं अन्य गतिविधियों से पढ़ने की भावना विकसित होंगी। इस परीक्षा हेतु अपने बच्चों को आवेदन कराये जिससे बच्चों में पढ़ने की भावना विकसित हो सके।।
कक्षा छह में आवेदन हेतु लिंक https://cbseitms.nic.in/RegistrationFormClass6.aspx
-
कक्षा नवमी हेतु लिंक https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें