शिवपुरी। एबी रोड फोरलेन स्थित भैया होटल के समीप आज सुबह बाइक और ट्रक की टक्कर में एक मीडिया कर्मी, व्यवसाई युवक प्रमोद रावत की मौत हो गई। ककरवाया निवासी इस युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। 2 घंटे से ज्यादा देर से जाम लगा हुआ है और ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। फोरलेन के दोनों हिस्सों पर जाम लग जाने से वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं है। समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें