- बेर बेर हाथन खो धोत रेने
तासे जो बीमारी से हम बच पाए
- आदिवासी वस्तियों में जाकर बताएं कोरोना से बचने के उपाय हाथ सेनेट्रराइज करा बांटे मास्क
भौंती। (सचिन की रिपोर्ट) कलक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण के उपसंचालक आरएस परिहार द्बारा जिले भर में आदिवासी वस्तियों में जाकर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम शाला ढला की संचालिका आरती गुप्ता द्बारा आदिवासी वस्तियों में जाकर उनकों उन्ही की भाषा में समझा कोरोना से बचने के उपाय बताए एबं सभी वस्ति वासियो के हाथों को सेनेट्रराइज करा उन्हें मास्क वितरण किया, और उन्हें उन्ही की भाषा में समझाया कि हम सबन खो जो कोरोना से बचबे के लाने बेर बेर हाथन खो धोत रेने हैं और मौ फे जो मास्क खो लगाय रेने हैं तासे जो बीमारी से हम बच पाए
इतना ही नही इसके बाद उन्हें शपथ भी दिलाई की किस तरह हमें इन सभी बातों का ध्यान रखना है और दूसरों को भी इससे बचने के उपाय बताना हैं जिससे हम सभी इस गंभीर बीमारी से जंग जीत पाए इसके बाद सभी लोगों के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी कराए गए।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें