भोपाल। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के बैनरतले सोमवार से प्रदेश भर के राजस्व अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। वे कार्य से विरत हो गए हैं। इस बात की सूचना संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से भेजी है।
इस वजह से किया बहिष्कार
प्रदेश भर में आज से कार्य के बहिष्कार के पीछे 2 बिंदु मांग में शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहली मांग थी कि उचेहरा सतना में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को बंदी बनाया जाए। जबकि दूसरी मांग थी कि कोतमा जिला अनूपपुर के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व तहसील कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले वकील रमेश गुप्ता पर केस दर्ज करने ओर लाइसेंस निरस्त करने के लिये बार काउंसिल जबलपुर को पत्र लिखने की मांग की थी। लेकिन दोनों ही मांगो ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इन्हीं मांग को लेकर संघ ने 21 से 25 दिसम्बर तक सूचना पत्र भी दिए गए थे। उक्त मामलों में कार्रवाई न किये जाने से राजस्व अधिकारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि 28 दिसम्बर से सभी अनिश्चितता कार्य से विरत रहेंगे। माना जा रहा है कि इस कदम से प्रदेश भर में राजस्व सम्बंधित कार्य प्रभावित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें